मध्य प्रदेश में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने 'आलू से सोना' पर चुटकी लेते हुए कहा कि कुर्सी पाने के लिए कांग्रेस लोगों से सोने का महल बनाने का वादा भी कर सकती है. पीएम ने आगे कहा कि अब वह सोना आलू वाला होगा या कौन सा? या फिर वे यह भी कह सकते हैं कि आलू से सोना निकालूंगा तब महल बनाउंगा. पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा का संकल्प पत्र युवाओं, महिलाओं को और सशक्त बनाने वाला है. संकल्प पत्र आदिवासी, पिछड़ों, गरीबों और दलितों को नया संबल देने वाला है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को छत्तीसगढ़ के बाद मध्य प्रदेश के बड़वानी में चुनावी जनसभा को संबोधित किया है. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि "कुर्सी पाने के लिए कांग्रेस मध्य प्रदेश के लोगों से सोने का महल बनाने का भी वादा कर सकती है. अब वे सोना कौनसा लाएंगे? आलू वाला? कोई भरोसा नहीं वे कहेंगे कि सोने का महल देंगे और बाद में कहेंगे आलू से सोना निकालूंगा तब बनाऊंगा." पीएम मोदी ने आगे कहा कि मध्य प्रदेश में यह नारा लोगों के दिल से निकला है और यह नारा है कांग्रेस आई तबाही लाई."
पीएम मोदी ने कहा कि "भाजपा भारत को विकसित बनाने के संकल्प के साथ निकली है.मध्य प्रदेश के गांव-गांव से स्वर निकल रहा है कि फिर एक बार भाजपा सरकार. आज कल मध्य प्रदेश में एक और नारा गूंज रहा है, यह नारा लोगों के दिल से निकला है. उन्होंने आगे कहा कि भाजपा का संकल्प पत्र युवाओं, महिलाओं को और सशक्त बनाने वाला है. संकल्प पत्र आदिवासी, पिछड़ों, गरीबों और दलितों को नया संबल देने वाला है. ये भाजपा का ट्रैक रिकॉर्ड है कि भाजपा जो कहती है वो करके दिखाती है. आपसे किए हर वायदे पूरे होंगे, ये मोदी की गारंटी है.
उधर, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोमवार को मध्य प्रदेश के नीमच में चुनावी जनसभा में कहा कि मैं जानता हूं कि OBC वर्ग की आबादी कम से कम 50 फीसदी है. जैसे ही मैंने प्रधानमंत्री मोदी से जाति आधारित जनगणना करने को कहा उस दिन के बाद प्रधानमंत्री मोदी अपने भाषण में कहते हैं कि भारत में कोई जाति नहीं है, यहां सिर्फ गरीब हैं. राहुल गांधी ने आगे कहा कि मध्य प्रदेश में हम सरकार आने पर जाति आधारित जनगणना कराएंगे.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today