केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए कक्षा 1 से 12वीं तक प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसके अलावा बालवाटिका (नर्सरी) की क्लास I, II, III के लिए भी आवेदन मांगे गए हैं. अभिभावक 1 अप्रैल से 15 अप्रैल 2024 की शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं. बालवाटिका (नर्सरी) के लिए और कक्षा 1 और 2 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया ऑफलाइन होगी. जबकि, कक्षा 2 से ऊपर की क्लास के लिए ऑफलाइन- ऑनलाइन दोनों मोड से रजिस्ट्रेशन कराए जा सकते हैं. अभिभावक ध्यान दें कि कक्षा 11वीं के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 10वीं के रिजल्ट आने के 10 दिन बाद से शुरू होगी. अभिभावकों की सहूलियत के लिए नया पोर्टल भी जारी किया गया है.
केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए सभी 1,254 केंद्रीय विद्यालयों में प्रवेश के लिए नोटीफिकेशन जारी किया है. विभिन्न कक्षाओं में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शूरु करने के साथ ही नया पोर्टल भी लॉन्च कर दिया है, ताकि अभिभावकों को रजिस्ट्रेशन में कोई परेशानी न हो. नोटिफिकेशन के अनुसार कक्षा 2 और उससे ऊपर की कक्षाओं के लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो गए हैं और 10 अप्रैल अंतिम तिथि होगी.
कक्षा 1 में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 1 अप्रैल से खोल दी गई है और 15 अप्रैल को शाम 5 बजे तक जारी रहेगी. कक्षा 1 में प्रवेश के लिए बच्चों को 1 अप्रैल 2018 की कट-ऑफ तारीख के साथ 31 मार्च 2024 तक न्यूनतम छह वर्ष की आयु प्राप्त करनी होगी.
केंद्रीय विद्यालय संगठन के स्कूलों में प्रवेश के लिए आरक्षण कोटा लागू है. आरक्षण कोटा के अनुसार 15 फीसदी सीटें एससी के लिए आरक्षित हैं. जबकि, 7.5 फीसदी एसटी वर्ग के लिए और 27 फीसदी सीटें ओबीसी कैटेगरी के लिए आरक्षित हैं.
केंद्रीय विद्यालय संगठन के स्कूलों में प्रवेश के लिए मूल जन्म प्रमाण पत्र, एससी,एसटी,ओबीसी प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र, बच्चे के माता, पिता का सेवा प्रमाण पत्र और बच्चे की दो तस्वीरें जरूरी हैं.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today