आम दुनियाभर में बहुत 'खास' फल है. गर्मी का मौसम आते ही देश के लगभग हर बाजार में ये आसानी से देखने को मिल जाता है. आपको बता दें कि भारत में आम की 1 हजार से अधिक किस्में पाई जाती हैं जिन्हें देश-विदेश में खूब पसंद किया जाता है. आम इतना पॉपुलर फल है कि दुनियाभर में हर साल 22 जुलाई को राष्ट्रीय आम दिवस (national Mango Day) मनाया जाता है. इस खबर में आपको आम के स्वाद और सुगंध से लेकर इससे जुड़े को किस्से सुनाने जा रहे हैं जो शायद आपने पहले नहीं सुना होगा. इस खबर में आपको आम से जुड़ा पाकिस्तान और बांग्लादेशी कनेक्शन भी बताने जा रहे हैं.
भारत में आम सबसे खास फल है. ये ना सिर्फ सबसे अधिक खाया जाता है बल्कि सबसे अधिक उगाया भी जाता है. देश के लगभग हर राज्य में आम के पेड़ देखने को मिल सकते हैं. देश के हर राज्य में आम की अलग-अलग खास किस्में भी मौजूद हैं. इसके अलावा भारत आम का सबसे बड़े निर्यातक देशों में भी है. आपको बता दें कि भारत में दुनिया का लगभग 50 फीसदी आम का उत्पादन होता है. भारत के बाद, इंडोनेशिया और चीन जैसे देश प्रमुख आम उत्पादक कंट्रियां मानी जाती हैं. संयुक्त अरब अमीरात, यू.के., यू.एस.ए., कुवैत और कतर हमारे प्रमुख खरीददार हैं.
आम का जितना महत्व भारत में उतना ही बॉर्डर पार भी है. भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान और बांग्लादेश में भी आम खूब खाया और खिलाया जाता है. भारत का राष्ट्रीय फल होने के साथ ही पाकिस्तान का भी राष्ट्रीय फल आम ही है. इसके अलावा जिस तरह भारत का राष्ट्रीय वृक्ष बरगद है उसी तरह से बांग्लादेश का राष्ट्रीय वृक्ष आम है.
ये भी पढ़ें: Dhankar Resigns: किसानों से किए हुए वादों का क्या हुआ... जब धनखड़ ने शिवराज सिंह से पूछे थे कड़े सवाल
आपने देखा होगा कि बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना और मौजूदा सरकार से मोहम्मद युनुस भी लगातार भारत में आम की पेटियां उपहार के तौर पर भेजते रहे हैं. इसके अलावा फिलीपींस का राष्ट्रीय फल भी आम ही है.
आम उत्पादन की बात करें तो देश में 25 फीसदी से अधिक हिस्सेदारी के साथ उत्तर प्रदेश सबसे ऊपर है. इसके अलावा आंध्र प्रदेश, बिहार, गुजरात, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना और पश्चिम बंगाल हैं प्रमुख आम उत्पादक राज्य हैं. आपको बता दें कि इन सभी राज्यों की कोई ना कोई खास किस्म है जो दुनियाभर में अपने स्वाद और खुशबू को लेकर फेमस है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today