एक्‍सपोर्टर बनेंगे MP के किसान! CM को रास आया स्‍पेन का मर्काबार्ना कृषि मॉडल, पढ़ें डिटेल

एक्‍सपोर्टर बनेंगे MP के किसान! CM को रास आया स्‍पेन का मर्काबार्ना कृषि मॉडल, पढ़ें डिटेल

CM मोहन यादव ने स्पेन के मर्काबार्ना मॉडल को MP के लिए उपयोगी बताया. अब फसलों के कटाई के बाद भंडारण, प्रोसेसिंग व एक्सपोर्ट पर फोकस होगा. मर्काबार्ना से प्रेरणा लेकर ग्लोबल मार्केट तक पहुंच बनाने की तैयारी. निवेश व साझेदारी को भी न्योता दिया.

Advertisement
एक्‍सपोर्टर बनेंगे MP के किसान! CM को रास आया स्‍पेन का मर्काबार्ना कृषि मॉडल, पढ़ें डिटेलस्‍पेन के दौरे पर मर्काबार्ना में कृषि मॉडल देखते हुए सीएम

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को कहा कि स्पेन के बार्सिलोना स्थित मर्काबार्ना का मॉडल राज्य के बढ़ते कृषि उत्पादन को देखते हुए बेहद उपयोगी साबित हो सकता है. उन्होंने इसे "कटाई के बाद प्रबंधन" (पोस्ट-हार्वेस्ट मैनेजमेंट), निर्यात और वैश्विक बाजार से जुड़ने के लिए एक आदर्श बताया. मुख्यमंत्री यादव ने स्पेन दौरे के तीसरे दिन यह बात मर्काबार्ना का दौरा करते हुए कही. मर्काबार्ना यूरोप का एक प्रमुख फूड लॉजिस्टिक्स सेंटर है, जो करीब 250 एकड़ में फैला है. यहां उत्पादन से लेकर वितरण तक की सभी व्यवस्थाएं एक ही जगह पर एकीकृत रूप से चलाई जाती हैं.

सीएम यादव ने किन बातों पर दिया जोर ?

  • कटाई के बाद की चुनौतियां: अब सिर्फ उत्पादन काफी नहीं है. फसलों की कटाई के बाद मूल्य संवर्धन (Value Addition), प्रसंस्करण (Processing), भंडारण (Storage), और निर्यात की जरूरत है.
  • फार्म-टू-फोर्क मॉडल: किसान से उपभोक्ता तक उत्पादों की ट्रैकिंग और गुणवत्ता नियंत्रण बेहद ज़रूरी है. मर्काबार्ना की यह प्रणाली प्रेरणादायक है.
  • कोल्ड चेन और फूड सेफ्टी: मुख्यमंत्री ने कोल्ड स्टोरेज, गुणवत्ता नियंत्रण और फूड सेफ्टी जैसे तकनीकी पहलुओं की सराहना की.

मर्काबार्ना मॉडल से क्या सीखा जा सकता है ?

  • एकीकृत प्रणाली से भंडारण और वितरण की दक्षता बढ़ती है.
  • फूड बैंक और जीरो वेस्ट सिस्टम से खाद्य अपशिष्ट कम होता है.
  • स्टार्टअप इनक्यूबेशन मॉडल से कृषि आधारित नवाचार को बढ़ावा मिलता है.

मर्काबार्ना के सीईओ ने क्या कहा?

पाब्लो विलानोवा, सीईओ, मर्काबार्ना ने भारत और इसमें भी खासकर मध्यप्रदेश में कृषि लॉजिस्टिक्स, फूड प्रोसेसिंंग और बाजार संरचना में मदद की मजबूत संभावना जताई है. उन्होंने द्विपक्षीय तकनीकी साझेदारी (Knowledge Sharing) पर सहमति भी जताई.

MP में इन क्षेत्रों में अपार संभावनाएं


मुख्यमंत्री ने बताया कि गेहूं, चावल, फल, सब्ज़ियाँ और प्रोसेस्ड फूड जैसे क्षेत्रों में मध्यप्रदेश के पास निर्यात की अपार संभावनाएं हैं. मर्काबार्ना से प्रेरणा लेकर अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप उत्पाद तैयार किए जाएंगे और पोस्ट-हार्वेस्ट लॉस (कटाई के बाद नुकसान) को कम किया जाएगा.

निवेश और साझेदारी का दिया आमंत्रण

मुख्यमंत्री यादव ने मर्काबार्ना को मध्यप्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित किया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार निजी क्षेत्र की भागीदारी और तकनीकी निवेश को बढ़ावा दे रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'वसुधैव कुटुंबकम' मंत्र के साथ हम वैश्विक साझेदारियों के लिए तैयार हैं.

राज्‍य सरकार ने अपने बयान में कहा कि मुख्यमंत्री यादव की यह यात्रा केवल औपचारिक दौरा नहीं, बल्कि मध्यप्रदेश की कृषि नीति के लिए एक नई रणनीतिक दिशा तय कर रही है. अब राज्य सिर्फ उत्पादन पर नहीं, बल्कि वैश्विक खाद्य आपूर्ति श्रृंखला का हिस्सा बनने की दिशा में तेज़ी से आगे बढ़ रहा है. "एडवांटेज एमपी" का विज़न अब खेतों से निकलकर दुनिया के बाज़ारों की ओर बढ़ रहा है.

POST A COMMENT