आजकल सोशल मीडिया से लेकर हेल्थ शॉप्स तक, हर जगह माचा टी (Matcha Tea) का बोलबाला है. खासकर युवाओं के बीच इसका क्रेज तेजी से बढ़ रहा है. लेकिन माचा टी है क्या और इसे इतना पसंद क्यों किया जा रहा है?दरअसल, माचा एक तरह की जापानी ग्रीन टी है, जो खास तरीके से उगाई गई चाय की पत्तियों को पीसकर बनाई जाती है. यह ना सिर्फ स्वाद में बेहतरीन होती है, बल्कि सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद है. आइए जानते हैं माचा टी के जबरदस्त फायदे.
माचा टी में EGCG (Epigallocatechin Gallate) नाम का एक खास एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है, जो मेटाबॉलिज्म को तेज करता है. इससे शरीर में कैलोरी तेजी से बर्न होती है और वजन कम करने में मदद मिलती है. यही वजह है कि फिटनेस लवर्स इसे अपनी डाइट में शामिल कर रहे हैं.
माचा टी एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होती है, जो शरीर में फ्री रेडिकल्स से लड़ते हैं. यह हमारे सेल्स को डैमेज से बचाकर उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को धीमा करते हैं. यही वजह है कि माचा को ‘एंटी-एजिंग ड्रिंक’ भी कहा जाता है.
माचा टी में L-Theanine नाम का एक एमिनो एसिड होता है, जो दिमाग को शांत रखने में मदद करता है. साथ ही, इसमें मौजूद कैफीन धीरे-धीरे शरीर में रिलीज होता है, जिससे मानसिक फोकस बना रहता है और घबराहट नहीं होती.
जो लोग दिल की बीमारियों से बचना चाहते हैं, उनके लिए माचा टी एक अच्छा विकल्प हो सकता है. यह कोलेस्ट्रॉल को बैलेंस करती है और खून की नलियों को हेल्दी रखती है. इसके एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण हार्ट की सेहत को सपोर्ट करते हैं.
तेज भागती जिंदगी में तनाव आम बात है. माचा टी में मौजूद L-Theanine स्ट्रेस हार्मोन को कम करने में मदद करता है. यह मूड को बेहतर बनाता है और रिलैक्स फील कराता है.
माचा में भरपूर मात्रा में क्लोरोफिल होता है, जो शरीर से विषैले पदार्थ (toxins) बाहर निकालता है. यह लिवर को डिटॉक्स करने में भी मदद करता है और शरीर को अंदर से साफ रखता है.
तो अब आप समझ गए होंगे कि माचा टी सिर्फ एक ट्रेंडी ड्रिंक नहीं, बल्कि सेहत का खजाना है. इसके नियमित सेवन से शरीर और दिमाग दोनों को फायदे मिल सकते हैं. अगर आप भी फिट और एक्टिव रहना चाहते हैं, तो माचा टी को अपनी लाइफस्टाइल में ज़रूर शामिल करें.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today