RBI UDGAM Portal: 10 साल से बंद पड़ा है खाता तो ऐसे मिलेगा जमा पैसा, RBI के बताए इन 5 स्टेप्स को करें फॉलो 

RBI UDGAM Portal: 10 साल से बंद पड़ा है खाता तो ऐसे मिलेगा जमा पैसा, RBI के बताए इन 5 स्टेप्स को करें फॉलो 

अगर आपक का खाता 10 साल से अधिक दिनों से एक्टिव नहीं है या खाता लावारिस हो गया है तो उसमें मौजूद रकम उत्तराधिकारियों या वारिस व्यक्ति को देने के लिए आरबीआई ने उदगम पोर्टल लॉन्च किया है. आरबीआई ने लावारिस डिपॉजिट को क्लेम करने के लिए ऑनलाइन आसान तरीका बताया है.

Advertisement
RBI UDGAM Portal: 10 साल से बंद पड़ा है खाता तो ऐसे मिलेगा जमा पैसा, RBI के बताए इन 5 स्टेप्स को करें फॉलो बैंक अपनी वेबसाइटों पर क्लेम न किए गए डिपाजिट की सूची UDGAM पोर्टल पर पब्लिश करते हैं.

अगर आपक का खाता 10 साल से अधिक दिनों से एक्टिव नहीं है या खाता लावारिस हो गया है तो उसमें मौजूद रकम उत्तराधिकारियों या वारिस व्यक्ति को देने के लिए आरबीआई ने उदगम पोर्टल लॉन्च किया है. आरबीआई (RBI) ने कहा है कि यह अनक्लेम रकम डिपॉजिट अकाउंट की हो सकती है, एफडी, सेविंग अकाउंट भी हो सकता है. ऐसे अकाउंट यानी जो क्लेम नहीं किए गए हैं उन खातों को खोजने के लिए UDGAM (Unclaimed Deposits Gateway to Access Information) इंटीग्रेटेड वेब पोर्टल की मदद ली जा सकती है. आरबीआई ने इस पोर्टल पर रजिस्टर करने के लिए 5 आसान तरीके बताए हैं. 

किसे कहते हैं अनक्लेम्ड अमाउंट?

किसी डिपॉजिट अकाउंट में मौजूद रकम को अनक्लेम्ड या लावारिस तब माना जाता है जब उस पर 10 साल या उससे अधिक समय तक धन जमा करने या विड्रॉल करने की कोई एक्टिविटी नहीं हुई हो. अनक्लेम्ड डिपॉजिट अमाउंट की संख्या बढ़ने का कारण जमाकर्ताओं के अपने चालू या बचत खातों को बंद करने में असफल रहना है. जब ग्राहक खातों का उपयोग नहीं करना चाहते हैं या मेच्योरिटी एफडी को भुनाने की अपनी इच्छा के बारे में बैंकों को सूचित नहीं करते हैं या फिर जमाकर्ता की मृत्यु हो जाती है और नॉमिनी नहीं होता है तो ऐसे में परिजन या कानूनी उत्तराधिकारी बैंकों से उस अमाउंट का दावा करने में असफल रहते हैं.

कैसे मदद करेगा UDGAM पोर्टल?

भारतीय स्टेट बैंक यानी आरबीआई ने उदगम पोर्टल के जरिए ग्राहकों को एक ही जगह पर कई बैंकों में क्लेम न की गई जमा राशि की खोज को सुविधाजनक बना दिया है. बैंक अपनी वेबसाइटों पर क्लेम न किए गए डिपाजिट की सूची UDGAM पोर्टल पर पब्लिश करते हैं. UDGAM पर मौजूद बैंकों के अनक्लेम्ड खातों की लिस्ट की मदद से ग्राहक आसानी से अपने डिपॉजिट और खातों का पता लगा सकते हैं. 

ये भी पढ़ें - चीनी के साथ गेहूं उत्पादन घटने की चिंता ने मुश्किलें बढ़ाईं, रसोई बजट बिगड़ने और महंगाई दर ऊपर जाने की आशंका 

इन स्टेप्स की मदद से अनक्लेम डिपॉजिट को क्लेम करें 

भारतीय स्टेट बैंक ने UDGAM पोर्टल पर अनक्लेम्ड फंड्स को ढूंढने और उन पर क्लेम की प्रक्रिया को आसान कर दिया है. आरबीआई ने 5 स्टेप्स बताए हैं. 

  1. सबसे पहले आपको UDGAM वेबसाइट https://udgam.rbi.org.inपर विजिट करना होगा. 
  2. आप लिंक https://udgam.rbi.org.in/unclaimed-deposits/#/register पर जाकर सीधा रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
  3. इसके लिए मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा और ओटीपी डालकर वेरीफाई कर अकाउंट में लॉगइन करना होगा.
  4. अब बैंक अकाउंट होल्डर का नाम दर्ज करें और लिस्ट में बैंक को सेलेक्ट करें. 
  5. इसके बाद खाताधारक का पैन, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट नंबर दर्ज करें और सर्च बटन पर क्लिक करें.
  6. अब यदि कोई अनक्लेम्ड डिपॉजिट है तो स्क्रीन पर दिख जाएगा.
     
POST A COMMENT