Gold Silver Rate Today: त्योहारी खुमार में झूम रहा सराफा बाजार, सोना और चांदी के दाम चढ़े, जानिए ताजा भाव

Gold Silver Rate Today: त्योहारी खुमार में झूम रहा सराफा बाजार, सोना और चांदी के दाम चढ़े, जानिए ताजा भाव

1 नवंबर को होने वाली अमेरिकी फेडरल रिजर्व की मौद्रिक नीति बैठक के नतीजों से पहले सोमवार को सोने ने सकारात्मक रुख के साथ कारोबार किया. डॉलर इंडेक्स (DXY) के नीचे खिसकने के बावजूद सोना में चमक जारी है. इसकी वजह इजराइल-हमास संघर्ष ने निवेशकों को सुरक्षित निवेश विकल्प के रूप में सोना की ओर आकर्षित करना माना जा रहा है.

Advertisement
Gold Silver Rate Today: त्योहारी खुमार में झूम रहा सराफा बाजार, सोना और चांदी के दाम चढ़े, जानिए ताजा भावदिल्ली और अहमदाबाद समेत अन्य शहरों के प्रमुख फिजिकल सर्राफा बाजारों में सोने की कीमत 62,500 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

सराफा बाजार में त्योहारी मौसम का खुमार चढ़ा हुआ है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी एमसीएक्स पर सोना और चांदी के दाम चढ़ गए हैं. अक्टूबर में सोना में बढ़त 3,700 रुपये हो गई है. सोमवार को दिल्ली और अहमदाबाद समेत अन्य शहरों के प्रमुख फिजिकल सर्राफा बाजारों में सोने की कीमत 62,500 रुपये प्रति 10 ग्राम है. जबकि, चांदी की कीमत 74,500 रुपये प्रति 1 किलोग्राम है.

1 नवंबर को होने वाली अमेरिकी फेडरल रिजर्व की मौद्रिक नीति बैठक के नतीजों से पहले सोमवार को सोने ने सकारात्मक रुख के साथ कारोबार किया. डॉलर इंडेक्स (DXY) के नीचे खिसकने के बावजूद सोना में चमक जारी है. इसकी वजह इजराइल-हमास संघर्ष ने निवेशकों को सुरक्षित निवेश विकल्प के रूप में सोना की ओर आकर्षित करना माना जा रहा है. 

फ्यूचर्स मार्केट में सोना और चांदी का भाव 

30 अक्टूबर सोमवार को एमसीएक्स पर दिसंबर सोना वायदा शुक्रवार के बंद भाव से 194 रुपये या 0.32% ऊपर 61,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था.सोना पांच महीने के हाईएस्ट लेवल पर है. इस बीच सोमवार को दिसंबर चांदी वायदा 615 रुपये या 0.86% की बढ़त के साथ 72,332 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड और सिल्वर प्राइस 

कॉमेक्स पर सोना वायदा सोमवार को 12.60 डॉलर या 0.63% की बढ़त के साथ 2,011.10 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस पर कारोबार कर रहा था, जबकि चांदी वायदा 0.388 डॉलर या 1.70% की बढ़त के साथ 23.275 डॉलर पर थी. वहीं, शीर्ष 6 करेंसी बास्केट के मुकाबले डॉलर इंडेक्स 106.59 पर सपाट कारोबार कर रहा था.

मासिक आधार पर सोना 3,731 रुपये बढ़ा 

ET की रिपोर्ट के अनुसार एचडीएफसी सिक्योरिटीज के कमोडिटी एंड करेंसी प्रमुख अनुज गुप्ता ने बताया कि एमसीएक्स पर सोना वायदा मासिक आधार पर 6.48% या 3,731 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़ा है. वहीं, चांदी वायदा अक्टूबर में लगभग 3.58% या 2,500 रुपये की तेजी दर्ज की गई है. वहीं, सालाना आधार पर 4.25% या 2,947 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोत्तरी हुई है. एनालिस्ट का अनुमान है कि एमसीएक्स पर सोना वायदा निकट समय में 62,000 रुपये तक पहुंच सकता है.

ये भी पढ़ें - Special Trains: दीपावली और छठ पूजा पर 286 स्पेशल ट्रेनें चलेंगी, 12 से ज्यादा रूट के लिए 4480 फेरे लगाएंगी

दिल्ली और अन्य शहरों में गोल्ड और सिल्वर की कीमत 

दिल्ली और अहमदाबाद समेत अन्य बड़े शहरों के प्रमुख फिजिकल सर्राफा बाजारों में सोने की कीमत 62,500 रुपये प्रति 10 ग्राम है. जबकि, चांदी की कीमत 74,500 रुपये प्रति 1 किलोग्राम है. 22 कैरेट गोल्ड की कीमत दिल्ली में 57,350 रुपये प्रति 10 ग्राम है. इसी तरह मुंबई में सोना की कीमत 57,200 रुपये, कोलकाता में 57,200 रुपये और चेन्नई में सोना की कीमत 57,350 रुपये प्रति 10 ग्राम है. इसी तरह मुंबई, कोलकाता में 1 किलो चांदी की कीमत 75,600 रुपये है और चेन्नई में चांदी की कीमत 78,500 रुपये प्रति किलोग्राम है. 

 

POST A COMMENT