अक्टूबर महीना खत्म हो रहा और नवंबर 2023 शुरू होने वाला है. नवंबर अपनी शुरुआत के साथ ही कुछ नियमों में बदलाव लेकर आ रहा है, जो सीधा किसान, नौकरीपेशा और महिलाओं की कमाई और खर्च पर असर डालने वाला है. 1 नवंबर से इंश्योरेंस क्लेम संबंधी नियमों में बदलाव हो रहा है. जबकि, हर माह की तरह एलपीजी कीमतों में संशोधन होगा और बिजली सब्सिडी संबंधी बदलाव भी होगा. इसी तरह कुछ अन्य बदलाव भी देखने को मिलने वाले हैं, जो प्रत्येक व्यक्ति पर किसी न किसी रूप से असर डालेंगे.
भारतीय बीमा नियामक आईआरडीएआई (IRDAI) 1 नवंबर से बीमा कंपनियों के लिए केवाईसी डिटेल्स अनिवार्य करने जा रहा है. मौजूदा नियमों के अनुसार नॉन लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदते समय केवाईसी डिटेल्स देना इच्छा पर आधारित था और मैंडेटरी नहीं था. नए बदलाव को 1 नवंबर से लागू किया जा सकता है. इससे इंश्योरेंस क्लेम अप्लाई करते समय केवाईसी डिटेल्स और डॉक्यूमेंट्स करना जरूरी होगा. इस फैसले से इंश्योरेंस क्लेम के फर्जी मामलों को रोकने में मदद मिलेगी.
तेल कंपनियां प्रत्येक माह एलपीजी और अन्य पेट्रोलियम प्रोडक्ट की कीमतों को रिव्यू करती हैं और संशोधित दरें हर माह की 1 तारीख से लागू करती हैं. ऐसे में 1 नवंबर से एलपीजी की कीमतों में बदलाव की संभावना है. मिडिल ईस्ट में तनाव के चलते हालिया कच्चे तेल की कीमतों में उछाल देखा गया है, जो पेट्रोलियम प्रोडक्ट की दरों को प्रभावित कर सकती है. बता दें कि 1 अक्टूबर को कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों को 25 रुपये तक घटा दिया गया था.
दिल्ली के नागरिकों के लिए बिजली सब्सिडी नियम में 1 नवंबर से बदलाव होने जा रहा है. दरअसल, दिल्ली सरकार बिजली सब्सिडी पाने के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं करने वालों को 1 नवंबर से सब्सिडी नहीं देगी. सब्सिडी पाने के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर है.
पेंशनभोगियों को बिना रुकावट मासिक पेंशन पाने के लिए बैंकों और डाकघरों में जीवन प्रमाण पत्र यानी लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना जरूरी होता है. 1 नवंबर से वरिष्ठ नागरिकों के लिए लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने की विंडो खुल रही है. यह विंडो 30 नवंबर तक खुली रहेगी यानी पेंशनभोगियों को 30 नवंबर तक हर हाल में जीवन प्रमाण पत्र जमा करना होगा.
ये भी पढ़ें- Gold Silver Rate Today: त्योहारी खुमार में झूम रहा सराफा बाजार, सोना और चांदी के दाम चढ़े, जानिए ताजा भाव
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने ग्राहकों को फेस्टिव सीजन ऑफर का लाभ देने की घोषणा करते हुए कहा है कि ऑटो लोन लेने वाले ग्राहकों से प्रोसेसिंग फीस नहीं ली जाएगी. एसबीआई ने कहा है कि प्रोसेसिंग फीस छूट ऑफर पूरे फेस्टिव सीजन के साथ ही जनवरी 2024 तक जारी रहेगा. एसबीआई कार लोन पर 8.80% से 9.70% के बीच ब्याज दर लागू करता है. यह दर क्रेडिट या सीबिल स्कोर के आधार पर अलग-अलग हो सकती है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today