रविवार को भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के महात्मा टिकैत कार्यकर्ताओं और स्थानीय निवासियों ने मेरठ के दिल्ली रोड स्थित एक कार शोरूम पर विरोध प्रदर्शन किया. आरोप है कि एक व्यक्ति ने अपनी बहन की शादी के लिए एक कार बुक की थी और उसका भुगतान भी कर दिया था. लेकिन शोरूम ने कार किसी और को बेच दी और कार बदलने के लिए 50,000 रुपये अधिक मांगे. इससे नाराज किसानों ने शोरूम के बाहर धरना दिया.
बताया जा रहा है कि मेरठ की समर गार्डन कॉलोनी निवासी सलमान और शादाब ने अपनी बहन की शादी के लिए एक कार बुक की थी, उसका भुगतान भी कर दिया था, और शोरूम ने 10 अक्टूबर को डिलीवरी की बात कही थी. कार एक महीने पहले बुक की गई थी और 15 अक्टूबर को शादी के तोहफे में दी जानी थी. परिवार का आरोप है कि शोरूम प्रबंधन ने उनकी बुक की हुई कार किसी और ग्राहक को दे दी और अब नई कार के लिए अतिरिक्त भुगतान की मांग कर रहा है.
इससे नाराज परिजनों ने भारतीय किसान यूनियन से संपर्क किया, जिसके बाद किसान नेता और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और शोरूम के फर्श पर ही धरने पर बैठ गए. देर शाम तक धरना जारी रहा और किसान यूनियन के पदाधिकारी शोरूम प्रबंधन से समस्या का समाधान निकालने की मांग करते रहे.
भारतीय किसान यूनियन महात्मा टिकैत के जिला अध्यक्ष देवेंद्र चौधरी ने कहा कि मोकमपुर में एक नेक्सा शोरूम है, जहां तीन भाइयों ने 15 तारीख को अपनी बहन की शादी के लिए एक बलेनो कार बुक की थी. कार पिछले महीने की 3 तारीख को बुक की गई थी, जिसका भुगतान 11,000 रुपये किया गया था. शोरूम मालिक ने भुगतान के रूप में 440,000 रुपये स्वीकार किए. कार 540,000 रुपये में तय हुई थी, लेकिन उन्होंने जो कार उनके लिए बुक की गई थी उसे बेच दिया.
उन्होंने 1 तारीख को फोन करके बताया कि उनके लिए जो कार बुक की गई थी वह बिक गई है और वे दूसरी कार ले सकते हैं. शादी 15 तारीख को है, और 1 तारीख को शोरूम के कर्मचारियों ने कहा कि उन्होंने कार किसी और को बेच दी है, जो उचित नहीं है. अब वे जो मॉडल दे रहे हैं वह 50,000 रुपये अधिक महंगा है. कार पर सहमति हुई थी, हस्ताक्षर किए गए थे, और हमारे पास सभी रसीदें हैं.
ये भी पढ़ें:
क्यों जरूरत से दोगुना किया गया दालों का आयात, किसने लिखी किसानों को तबाह करने वाली स्क्रिप्ट?
लखनऊ की कामिनी सिंह ने खड़ी कर दी ‘मोरिंगा आर्मी’, सफलता की कहानी सुनकर PM मोदी भी हुए मुरीद
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today