DORB के निर्यात से बैन हटाने की मांगभारत की एडिबल ऑयल इंडस्ट्री से जुड़ी संस्था सॉल्वेंट एक्स्ट्रैक्टर्स एसोसिएशन (SEA) ने सरकार से आग्रह किया है कि वह डी-ऑयल्ड राइस ब्रान (DORB) के निर्यात पर लगे बैन को सितंबर 2025 से आगे न बढ़ाए और जल्द से जल्द इसे हटा दिया जाए. SEA का मानना है कि यह कदम किसानों, प्रोसेसर और देश की अर्थव्यवस्था- सभी के लिए फायदेमंद होगा.
बैन से पहले, भारत हर साल 5–6 लाख टन DORB का निर्यात करता था, जिससे करीब ₹1,000 करोड़ की आमदनी होती थी. ये निर्यात मुख्य रूप से एशियाई देशों को किए जाते थे. इससे:
SEA ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल, कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, उपभोक्ता मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी और पशुपालन मंत्री राजीव रंजन सिंह को चिट्ठी लिखकर यह मांग की है कि:
DORB निर्यात पर बैन से जो लाभ मिलने की उम्मीद थी, वह पूरे नहीं हुए, उल्टा इससे घरेलू उद्योगों और किसानों को नुकसान हुआ. SEA का मानना है कि अब वक्त है इस बैन को हटाकर देश के हित में काम करने का, जिससे सभी संबंधित पक्षों को फायदा हो.
Copyright©2026 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today