एग्रीटेक सेक्टर की दिग्गज कंपनी देहात (DeHaat) ने किसानों तक अपनी पहुंच बढ़ाने और कारोबार का विस्तार करने के लिए कृषि सलाह देने वाली कंपनी एग्रीसेंट्रल (AgriCentral) का अधिग्रहण कर लिया है. देहात ने किसानों को फसल पैदावार बढ़ाने के साथ ही मौसम और जलवायु के हिसाब से उन्नत खेती के तरीके को बताएगी. कंपनी ने कहा है कि इस अधिग्रहण के साथ कृषि बाजार में अपनी हिस्सेदारी और किसानों तक पहुंच और भी मजबूत होगी. बीजे से लेकर खाद और कीटनाशक समेत अन्य उत्पादों की बिक्री देहात करती है.
कृषि क्षेत्र की दिग्गज भारतीय कंपनी देहात (DeHaat) ने कहा है कि उसने कृषि सलाहकार प्लेटफॉर्म ओलम समर्थित और बेंगलुरु बेस्ड एग्रीसेंट्रल (AgriCentral) का अधिग्रहण कर लिया है. कंपनी के बयान में कहा गया है कि एग्रीसेंट्रल के अधिग्रहण सौदा पूरी तरह नकद ट्रांसफर हुआ है. हालांकि, सौदेबाजी के साइज का खुलासा नहीं किया गया है. कंपनी ने कहा कि एग्रीसेंट्रल के पास 1 करोड़ से अधिक छोटे किसानों का मंच है. इसके अधिग्रहण के साथ ही देहात को 1 करोड़ ग्राहकों की जिम्मेदारी भी मिली है.
ओलाम समर्थित एग्रीसेंट्रल एक इनक्यूबेटेड ऐप्लीकेशन आधारित प्लेटफ़ॉर्म है जो वास्तविक समय की फसल मूल्य डेटा, व्यक्तिगत फसल नियोजन, फसल स्वास्थ्य निदान और सामुदायिक संपर्क प्लेटफ़ॉर्म जैसी सुविधाओं के जरिए किसानों को सेवाएं देता है. अब ये सेवाएं देहात किसानों तक पहुंचाएगा. इसके साथ ही देहात को अपने एग्रीकल्चर से जुड़े टेक सॉल्यूशन भी इन किसानों तक पहुंचाएगा.
देहात (DeHaat) के को-फाउंडर और सीईओ शशांक कुमार ने कहा कि एग्रीसेंट्रल की डिजिटल क्षमताएं हमें अपने किसानों की आजीविका को बढ़ाने के लिए सटीक सलाह, मशीनीकरण, बीमा और मवेशी सलाह जैसी कई वैल्यू एडेड सेवाएं शुरू करने में सक्षम बनाएंगी. इसके साथ ही कंपनी के कारोबार और ग्राहक सेवाओं का विस्तार भी होगा. देहात किसानों की उपज बढ़ाने के साथ ही आय बढ़ाने की दिशा में उनकी मदद करती रहेगी.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today