कितने लोगों ने बुद्ध हैंड फल का नाम सुना है? हममें से ज्यादातर लोगों ने इस अनोखे फल का नाम ना तो सुना होगा और ना ही देखा होगा. लेकिन आपको बता दें यह फल भारत और चीन के कुछ हिस्सों में पाया जाता है. यह अनोखा फल भारत के उत्तर पूर्व में पाया जाता है. यह फल ध्यान मुद्रा में भगवान बुद्ध के हाथ जैसा है, इसलिए इस फल को बुद्ध हैंड कहा जाता है. बुद्ध हैंड फल को बुशुकन भी कहा जाता है.
बुद्धा हैंड एक सिट्रस फल है यानी विटामिन सी से भरपूर. इसका रंग नींबू के छिलके जैसा होता है. यह एक खुशबूदार फल है. इस फल से जैम और मुरब्बा बनाया जाता है. बुद्ध हैंड से इत्र भी बनाया जाता है. बुद्धा हैंड कई बीमारियों में रामबाण की तरह काम करता है.
फिंगर सिट्रॉन का पेड़ नींबू के पेड़ की तरह कांटेदार होता है, इसकी असंख्य शाखाएं होती हैं और यह आकार में बहुत बड़ा नहीं होता है. इस पेड़ की पत्तियाँ हल्के हरे रंग की होती हैं, जो लगभग चार से छह इंच तक बड़ी होती हैं. इस पेड़ के फूल बैंगनी रंग के होते हैं, जो गुच्छों में खिलते हैं. इस फल की उंगलियों में गूदा और बीज होते हैं. इस फल के पेड़ को लगाने के लिए 2-3 साल पुरानी शाखा को काटकर इसके पेड़ को उगाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: Photo Quiz: आखिर क्यों इस दाल को कहा जाता है अंडे वाली दाल, जानें इसका नाम और खासियत
इस फल से बहुत धार्मिक महत्व जुड़ा हुआ है, जैसा कि हमने ऊपर बताया कि यह फल किसी को उपहार के रूप में दिया जाता है. साथ ही इसे मंदिरों में प्रसाद के रूप में भी चढ़ाया जाता है. लोग फल को काम के प्रतीक के रूप में बंद उंगलियों के साथ रखते हैं. चीन में ऐसा माना जाता है कि यह फल सौभाग्य, दीर्घायु और खुशी का प्रतीक है. जिस वजह से वहां इस फल की मांग काफी अधिक है.
मिली जानकारी के मुताबिक बुद्धा हैंड का इस्तेमाल कई तरह के दर्द को ठीक करने में किया जाता है. इसका उपयोग सदियों से उत्तर पूर्व में दर्द के इलाज में किया जाता रहा है. बुद्धा हैंड में दर्द निवारक एजेंट कूमारिन, बर्गैप्टेन, डायोसमिन और लिमोनेन पाए जाते हैं. यह एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर है जो सभी प्रकार की सूजन को कम करता है. चाहे त्वचा में कहीं कट हो या चोट हो या घाव हो इसका उपयोग हर तरह के दर्द को ठीक करने में किया जाता है.
बुद्धा हैंड फल शरीर में कई तरह के इंफेक्शन को होने से रोकता है. बुद्ध हैंड फल रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है. बुद्धा हैंड में पॉलीसेकेराइड होते हैं जो हानिकारक बैक्टीरिया को मारते हैं और प्रतिरक्षा प्रणाली को बढ़ावा देते हैं.
बुद्ध हैंड फल सूजनरोधी होता है. इससे आंतों की सूजन दूर हो जाती है. इतना ही नहीं, बुद्ध हैंड पेट को कई बीमारियों से बचाकर रखता है. यह कब्ज, सूजन, दस्त, ऐंठन और पेट दर्द से राहत दिला सकता है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today