Atish Chandraकेंद्र सरकार ने 1994 बैच के बिहार कैडर के IAS अधिकारी अतिश चंद्रा को नया कृषि सचिव नियुक्त किया है. वह वर्तमान कृषि सचिव देवेश चतुर्वेदी का स्थान लेंगे. वह अगले वर्ष 28 फरवरी को रिटायर हो रहे हैं. गुरुवार को कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DoPT) ने इस संबंध में आदेश जारी किया. चंद्रा की नियुक्ति को कैबिनेट की नियुक्ति समिति (ACC) से मंजूरी मिल चुकी है.
आदेश के अनुसार, वर्तमान में प्रधानमंत्री कार्यालय में विशेष सचिव के रूप में पोस्टेड चंद्रा को 1 फरवरी 2026 से कृषि एवं किसान कल्याण विभाग में विशेष कार्य अधिकारी (OSD) नियुक्त किया गया है. वह 28 फरवरी को चतुर्वेदी के रिटायर होने के बाद कृषि सचिव का पद संभालेंगे. चतुर्वेदी को पिछले वर्ष अगस्त में कृषि सचिव नियुक्त किया गया था. चंद्रा को इसी वर्ष सचिव के पद के लिए एम्पैनल किया गया था. आतिम चंद्रा ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पॉलिटिकल साइंस में बीए और एमए की डिग्री हासिल की है. अंग्रेजी और हिंदी में फ्लुएंसी के साथ, स्पेशल सक्रेटरी के तौर पर उनके पास निर्णय लेने का अच्छा-खासा अनुभव है.
ACC ने साल 1989 बैच के केरल कैडर के IAS अधिकारी मनोज जोशी की नियुक्ति को भी मंजूरी दे दी है. जोशी, जो वर्तमान में ग्रामीण विकास मंत्रालय के भूमि संसाधन विभाग के सचिव के रूप में कार्यरत हैं, अब फार्मास्यूटिकल्स विभाग के नए सचिव होंगे. वह अमित अग्रवाल का स्थान लेंगे जिन्हें टेलीकॉम डिपार्टमेंट का सेक्रेटरी नियुक्त किया गया है. केंद्र ने टूरिज्म सेक्रेटरी वी. विद्यास्वाथी, 1991 बैच की कर्नाटक कैडर की IAS अधिकारी, का तबादला कर उन्हें दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग का सचिव नियुक्त किया है. वहीं 1994 बैच के कर्नाटक कैडर के IAS अधिकारी श्रीवत्स कृष्ण, जो वर्तमान में अपने कैडर में हैं, को नया पर्यटन सचिव बनाया गया है.
टेलीकॉम सेक्रेटरी नीरेज मित्तल, साल 1992 बैच के तमिलनाडु कैडर के IAS अधिकारी, को पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय का नया सचिव नियुक्त किया गया है. मित्तल, 1990 बैच के असम कैडर के IAS अधिकारी पंकज जैन का स्थान लेंगे, जिन्हें आठवें केंद्रीय वेतन आयोग का सदस्य सचिव बनाया गया है. इसके अलावा, 1993 बैच के तमिलनाडु कैडर के IAS अधिकारी सुनील पालीवाल, जो वर्तमान में चेन्नई पोर्ट ट्रस्ट के चेयरपर्सन के तौर पर कार्यरत हैं, को पोर्ट्स, शिपिंग और जलमार्ग मंत्रालय के अंतर्गत भारत की अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.
यह भी पढ़ें-
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today