सूखा और मौसम की मार जो न कराए. बड़े-बड़े देश इसकी चपेट में आ गए हैं. हालात ये है कि जो देश कभी निर्यात में रिकॉर्ड बनाया करता था, आज उसकी स्थिति नाजुक हो चली है. इसी में अर्जेंटीना का नाम है जो कभी सोयामील के एक्सपोर्ट में नंबर वन हुआ करता था. आज उसका ताज छिनने की नौबत आ गई है क्योंकि यह देश भयंकर सूखे की मार झे रहा है. अर्जेंटीना में सोया की खेती नकदी फसल के तौर पर की जाती है जहां किसान इससे बेहतर कमाई करते हैं. देश का सरकारी खजाना भी इससे भरता है क्योंकि बड़े पैमाने पर निर्यात से कमाई होती है. अब ऐसी स्थिति नहीं रही क्योंकि अर्जेंटीना ऐतिहासिक सूखे की मार झेल रहा है.
रोजेरियो स्टॉक एक्सचेंज के हवाले से समाचार एजंसी 'रॉयटर्स' ने लिखा है, इस बार अमुमान है कि अर्जेंटीना के सोयामील एक्सपोर्ट को ब्राजील हथिया लेगा. अगर ऐसा होता है तो पिछले 25 साल में यह पहली बार होगा कि सोयामील के एक्सपोर्ट में अर्जेंटीना को पछाड़कर ब्राजील नंबर वन बन जाएगा. साल 2022-23 के एक अनुमान के मुताबिक इस साल अर्जेंटीना में सोयामील का उत्पादन 36 परसेंट तक गिर सकता है. इस साल मात्र 270 लाख टन उत्पादन की संभावना जताई जा रही है.
ये भी पढ़ें: Explained: अर्थव्यवस्था में बड़ा रोल निभाते हैं छोटे मछुआरे, 130 लाख लोगों को मिला है रोजगार
अनुमान के मुताबिक, अर्जेंटीना से इस साल 200 लाख टन सोयामील के निर्यात की संभावना है जो कि पूरी दुनिया में सप्लाई का 29 फीसद हिस्सा है. रोजेरियो स्टॉक एक्सचेंज ने बताया है कि इस साल ब्राजील 210-230 लाख टन तक सोयामील का निर्यात कर सकता है. हालांकि ब्राजील के इंडस्ट्रियल वेजिटेबल ऑयल एसोसिएशन एबियोव ने कहा है कि इस साल सोयामील का निर्यात 207 लाख टन रहने की संभावना है.
सोया के क्षेत्र में अर्जेंटीना को दुनिया का फार्मिंग पावरहाउस कहते हैं. लेकिन इस बार 1990 के बाद सबसे कम उत्पादन की संभावना है. देश में पड़े भयंकर सूखे की वजह से सोयामील का उत्पादन बड़े पैमाने पर गिरा है और ब्राजील उससे आगे बढ़ गया है. सोयामील प्रोटीन से भरपूर होती है जिसका सबसे अधिक इस्तेमाल पशुओं के फीड या दाने के रूप में होता है. इसके अलावा सोयामील को टोफू और सोय मिल्क जैसे खाद्य और पेय पदार्थों में भी डाला जाता है.
ये भी पढ़ें: किसान प्राइवेट आढ़ती को बेच रहे अपना गेहूं, MSP से अधिक मिल रहा बाजार भाव
अर्जेंटीना में सोयामील के अलावा मक्का और गेहूं का उत्पादन बड़े पैमाने पर होता है. लेकिन इस देश ने सोयामील के उत्पादन में सभी देशों को पीछे छोड़ दिया है. अर्जेंटीना के खेतों के किनारे और पराना नदी के तट पर लाइन से सोयामील क्रशिंग इंडस्ट्री लगी है जिनका बड़ा रोल सोया के निर्यात में देखा जाता है. लेकिन इस बार हालात बिगड़ गए हैं क्योंकि पिछले मई महीने से ही यह देश सूखे की मार झेल रहा है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today