भारत विविधताओं से भरा देश है. भारत के अलग-अलग शहर अपनी अलग-अलग पहचान के लिए जाने जाते है. कई शहर अपने अनोखे नाम के लिए तो कई अपने खास व्यजनों और उत्पाद के तौर पर जाने जाते हैं. खास बात यह है कि कुछ शहरों की पहचान सिर्फ भारत में नहीं, बल्कि वैश्विक स्तर पर बनी हुई है. ये पहचान विदेशी पर्यटकों को यहां खींच लाती है. इसी कड़ी में आज हम बात करेंगे सिल्क या रेशम की. दरअसल भारत में बनने वाले रेशम की न सिर्फ भारत, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर तक मांग है.
हर साल भारत से बड़ी मात्रा में रेशम का निर्यात किया जाता है, जो कि यूरोप समेत अन्य देशों तक पहुंचता है. पर क्या आप जानते हैं कि भारत के किस शहर को ‘Silk City’ यानी रेशम का शहर कहा जाता है. आइए जानते हैं.
भारत में एक शहर ऐसा ऐसा भी है, जिसे रेशम का शहर कहा जाता है. आपको बता दें कि बिहार के भागलपुर को भारत का रेशम का शहर कहा जाता है. यहां का रेशम काफी बेहतर माना जाता है.
ये भी पढ़ें:- Agri Quiz: दुनिया भर में धूम मचा रहे हैं भारत के मिलेट्स, क्या आप जानते हैं कितने राज्यों में होती है इनकी खेती?
बिहार का भागलपुर शहर गंगा नदी के किनारे बसा व्यापारिक दृष्टि से एक महत्वपूर्ण स्थान है. पूर्वी बिहार के इस शहर को रेशम के तसर किस्म के लिए जाना जाता है. यहां बनने वाले रेशम की मांग घेरलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रहती है. यही वजह है कि भागलपुरी रेशम का दाम भी बाकी रेशन से अधिक होता है.
Come & join us for an exciting round of Agri Quiz!
— Agriculture INDIA (@AgriGoI) October 27, 2023
.
Which city is known as "Silk City of India"? Share your answer in comment section.#agrigoi #Silk #agriculture #silkcity #agriquiz pic.twitter.com/I3tr7FDfSm
भागलपुरी रेशम की खासियत इसके धागों में छिपी है. यह रेशम चमकदार और मुलायम धागों वाला एक विशेष प्रकार का तसर रेशम है. इसका उपयोग अलग-अलग प्रकार के रचनात्मक काम जैसे साड़ी, लहंगा, कुर्ता, शर्ट और स्टांप बनाने में किया जाता है. भागलपुरी रेशमी कपड़े की चमक ऐसी होती है कि वह किसी को भी आकर्षित कर लेती है. वहीं विश्व स्तरीय बाजार में भागलपुर सिल्क का विशेष स्थान है और इसका उत्पादन भारतीय अर्थव्यवस्था में भी महत्वपूर्ण योगदान देता है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today