2000 Note: 2000 नोट के रूप में 10,000 करोड़ रुपये लोग अभी भी दबाए बैठे हैं, आपके पास है तो जानिए कहां बदलना है?

2000 Note: 2000 नोट के रूप में 10,000 करोड़ रुपये लोग अभी भी दबाए बैठे हैं, आपके पास है तो जानिए कहां बदलना है?

भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा है कि उसे 2000 रुपये के 97 प्रतिशत से अधिक नोट मिल चुके हैं. हालांकि 10,000 करोड़ रुपये के नोट अभी भी मार्केट में हैं और उन्हें बैंक में लौटना है. इसके लिए आरबीआई ने 19 कार्यालयों में नोट जमा करने या बदलने की व्यवस्था की है.

Advertisement
2000 Note: 2000 नोट के रूप में 10,000 करोड़ रुपये लोग अभी भी दबाए बैठे हैं, आपके पास है तो जानिए कहां बदलना है?नोट बदलने की डेडलाइन खत्म होने के करीब 25 दिन बाद भी 2000 के नोट के रूप में 10 हजार करोड़ रुपये मार्केट में मौजूद हैं.

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 2000 रुपये के नोट लौटने का आंकड़ा जारी करते हुए बताया है कि अभी भी 10,000 करोड़ रुपये अभी भी लोग दबाए बैठे हैं. आरबीआई ने 19 मई को 2000 रुपये का नोट चलन से वापस लेने की घोषणा की थी और इसे बैंकों में जमा करने या बदलने के लिए 7 अक्टूबर तक का समय दिया था. नोट बदलने की डेडलाइन खत्म होने के करीब 25 दिन बाद भी 2000 के नोट के रूप में 10 हजार करोड़ रुपये मार्केट में मौजूद हैं.

97 फीसदी से अधिक नोट बैंकों में लौटे 

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बीते दिन बुधवार को जारी आंकड़ों में बताया कि उसे 2,000 रुपये के 97 प्रतिशत से अधिक नोट मिल चुके हैं, हालांकि 10,000 करोड़ रुपये के नोट अभी भी लोगों के पास हैं. आरबीआई सर्कुलर के अनुसार 19 मई 2023 तक चलन में मौजूद 2,000 रुपये के बैंक नोटों का कुल मूल्य 3.56 लाख करोड़ रुपये था, जो अब 31 अक्टूबर 2023 तक घटकर केवल 10 हजार करोड़ रुपये रह गया है. इसका मतलब है कि 2,000 रुपये के 97 प्रतिशत से अधिक बैंक नोट बैंकिंग प्रणाली में वापस आ गए हैं.

पोस्ट ऑफिस से भी नोट आरबीआई कार्यालय भेज सकते हैं 

आरबीआई ने कहा है कि 2,000 का नोट अभी भी वैध मुद्रा है. वहीं, जिन लोगों के पास अभी भी 2000 रुपये का नोट है तो वह इसे आरबीआई कार्यलयों में बदल सकते हैं या जमा कर सकते हैं. आरबीआई ने कहा है कि इसके अलावा लोग 2000 रुपये का नोट बदलने या जमा करने के लिए इंडिया पोस्ट के जरिए भी नोट आरबीआई को भेज सकते हैं. 

आरबीआई के इन 19 कार्यालयों ंमें बदलने या जमा करें 

जनता की सुविधा के लिए RBI ने देश भर में 19 कार्यालय स्थापित किए हैं जहां 2000 के जमा या बदले जा सकते हैं. लिस्ट देखिए- 
अहमदाबाद, बेंगलुरु, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, जम्मू, जयपुर, कोलकाता, कानपुर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना और तिरुवनंतपुरम शहरों में स्थित आरबीआई कार्यालयों में नोट को बदला या जमा किया जा सकता है. 

POST A COMMENT