यूपी सरकार जायद फसल के बीजों पर दे रही भारी सब्सिडी, कम रेट में यहां से खरीदें किसान

यूपी सरकार जायद फसल के बीजों पर दे रही भारी सब्सिडी, कम रेट में यहां से खरीदें किसान

उत्‍तर प्रदेश सरकार ने जायद की फसलों की बुवाई के लिए सब्सिडी पर प्रमाणित बीजों की बिक्री शुरू कर दी है. कृषि विभाग, उत्तर प्रदेश के विकास खंड स्थित राजकीय बीज भंडारों पर बिक्री दर और अनुदान की जानकारी दी जा रही है. किसान बीज भंडार केंद्रों से मूंग, उड़द, मूंगफली और हाइब्रिड मक्‍का की विभ‍िन्‍न किस्‍मों के प्रमाणि‍त बीज कम कीमत पर खरीद सकेंगे.

Advertisement
यूपी सरकार जायद फसल के बीजों पर दे रही भारी सब्सिडी, कम रेट में यहां से खरीदें किसानयूपी में इन बीजों पर मिल रही भारी सब्सिडी

भारत में हर मौसम में खेती होती है. ऐसा कोई समय नहीं होता, जब यहां किसी न किसी फसल की खेती न हो रही हो. इस समय जायद फसलों की बुवाई का समय चल रहा है. इस बीच, उत्‍तर प्रदेश सरकार ने जायद की फसलों की बुवाई के लिए सब्सिडी पर प्रमाणित बीजों की बिक्री शुरू कर दी है. कृषि विभाग, उत्तर प्रदेश के विकास खंड स्थित राजकीय बीज भंडारों पर बिक्री दर और अनुदान की जानकारी दी जा रही है. किसान बीज भंडार केंद्रों से मूंग, उड़द, मूंगफली और हाइब्रिड मक्‍का की विभ‍िन्‍न किस्‍मों के प्रमाणि‍त बीज कम कीमत पर खरीद सकेंगे.

उड़द के लिए चुकानी होगी इतनी कीमत

जानकारी के अनुसार, किसानों को दलहन फसल उड़द (सभी किस्‍मों) के बीज के लिए प्रति क्विंटल 7520 रुपये में खरीद सकेंगे. इसकी वास्‍तविक कीमत 14520 रुपये है, जिसपर केंद्र और यूपी सरकार मिलकर कुल 7000 रुपये की सब्सिडी देंगे. 

मूंग के बीज पर मिलेगी इतनी सब्सिडी

मूंग (सभी किस्‍मों) के बीज के लिए किसानों को 6501 रुपये प्रति क्विंटल के भाव से कीमत चुकानी होगी. मूंग के बीज की वास्‍तविक कीमत 13001 रुपये प्रत‍ि क्विंटल है,‍ जि‍स पर केंद्र और राज्‍य की ओर से 6500 रुपये की सब्‍सि‍डी दी जा रही है.

4740 रुपये में मिलेंगे मूंगफली के बीज

केंद्रों पर मूंगफली की सभी किस्‍मों के बीज की कीमत 4740 रुपये प्रति क्विंट रखी गई है. इसकी वास्‍तविक कीमत 9479 रुपये प्रति क्विंटल है, जिसपर 4730 रुपये सब्सिडी घोषित की गई है. 

हाइब्रिड मक्‍का के बीजों की कीमतें अलग-अलग

इसी प्रकार जायद में बोई जाने वाली हाइब्रिड मक्‍का के बीज भी किसानों को सब्सिडी पर दिए जा रहे हैं. लेकिन विभ‍िन्‍न हाइब्रिड किस्‍मों के लिए कीमतें और सब्सिडी अलग-अलग तय की गई हैं. देखि‍ए कौन-सी किस्‍म के बीज कितने में मिलेंगे.

मक्‍का वैरायटी

वास्‍तविक कीमत (रु./क्विंटल)

केंद्र और राज्‍य की कुल सब्सिडी (रु./क्विंटल) किसानों द्वारा चुकाई जाने वाली कीमत (रु./क्विंटल)
JKMH-8008 (NSC) 37,2000 15,000 22,200
JKBH-1326 (NSC) 31,900     15,000 16,900
NMH-920 (NIZIVEEDU) 19,800 9,900 9,900
NMH-713 (NIZIVEEDU) 21,600 10,800 10,800
BIO-9544 (NSC) 24,200 12,100 12,100
BIO-9782 (NSC) 26,000 13,000 13,000
PUSA HQPM-5 IMPROVED (Trimurti) 26,500 13,250 13,250
PUSA HQPM-5 Unnat (HIL) 24,200 12,100 12,100
POST A COMMENT