सिर्फ 130 दिन में तैयार होगी पूसा-HD3406 गेहूं किस्म, किसानों को 50 रुपये में मिल रहा बीज, घर बैठे ऐसे खरीदें 

सिर्फ 130 दिन में तैयार होगी पूसा-HD3406 गेहूं किस्म, किसानों को 50 रुपये में मिल रहा बीज, घर बैठे ऐसे खरीदें 

ICAR-IARI ने सबसे कम समय में तैयार होने वाली गेहूं की उन्नत किस्म पूसा-HD3406 पेश की है. इस किस्म की बुवाई की सलाह पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के किसानों को दी गई है. यह किस्म गेहूं में होने वाले कई रोगों से लड़ने भी सक्षम होने के चलते बंपर पैदावार देती है.

Advertisement
सिर्फ 130 दिन में तैयार होगी पूसा-HD3406 गेहूं किस्म, किसानों को 50 रुपये में मिल रहा बीज, घर बैठे ऐसे खरीदें पूसा-HD3406 गेहूं किस्म फसल में लगने वाले रतुआ रोग को पनपने नहीं देती है.

रबी सीजन में गेहूं की खेती करने वाले किसानों को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद ने गेहूं की उन्नत किस्म पूसा-HD3406 की बुवाई करने की सलाह दी है. यह गेहूं की सबसे जल्दी तैयार होने वाली किस्म है. इसके अलावा यह गेहूं फसल में लगने वाले रतुआ रोग से लड़ने में सक्षम है. आईसीएआर ने मैदानी इलाकों वह किसान इस किस्म की बुवाई कर सकते हैं जहां समय बुवाई हो सकती है. देरी की स्थिति में इस किस्म को जल्दी-जल्दी पानी की जरूरत होती है. 

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के अधीन भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (ICAR-IARI) ने सबसे कम समय में तैयार होने वाली गेहूं की उन्नत किस्म पूसा-HD3406 पेश की है. इस किस्म की बुवाई पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के किसानों को करने को सलाह दी गई है. IARI के अनुसार मैदानी इलाकों के किसान इसकी बुवाई करके अच्छी पैदावार हासिल कर सकते हैं. जबकि, पहाड़ी इलाकों में इसकी बुवाई से मना किया गया है. 

सबसे कम समय में तैयार हो जाती है फसल 

भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (ICAR-IARI) के अनुसार मैदानी इलाकों में पूसा-HD3406 गेहूं किस्म 130 दिन में तैयार हो जाएगी. आमतौर पर सामान्य किस्में तैयार होने में 155 दिनों तक का समय ले लेती हैं. पूसा-HD3406 गेहूं किस्म समय पर बुवाई के लिए है. अगर देरी से बुवाई की जाती है तो किसानों को जल्दी-जल्दी सिंचाई की व्यवस्था करनी होगी. हालांकि, सामान्य किस्मों की तुलना में पूसा-HD3406 गेहूं किस्म में पानी की लागत कम रहती है. 

65 क्विंटल प्रति हेक्टेयर उपज देने में सक्षम 

उन्नत किस्म पूसा-HD3406 गेहूं में सबसे ज्यादा होने वाली बीमारी रतुआ रोग (Rust Resistant Wheat Variety) को पनपने नहीं देने में सक्षम है. इसकी वजह से यह गेहूं किस्म किसानों को बंपर पैदावार देती है. ICAR-IARI के अनुसार इसकी बुवाई करने वाले किसान 65 क्विंटल प्रति हेक्टेयर तक उपज हासिल कर सकते हैं. जबकि, केवल 130 दिन में तैयार होने के चलते किसानों को अगली फसल बुवाई के लिए भी समय मिल जाता है. 

घर बैठे गेहूं का बीज मंगाएं किसान 

किसानों को पूसा-HD3406 गेहूं किस्म की बिक्री की जा रही है. 20 किलो बीज किसान 1000 रुपये में खरीद सकते हैं. यह 50 रुपये प्रति किलो पड़ेगा. किसान इस गेहूं के बीज को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के पूसा बीज पोर्टल से घर बैठे ऑनलाइन ऑर्डर सकते हैं. या फिर जिला कृषि केंद्र, सरकारी बीज केंद्रों से भी पूसा-HD3406 गेहूं किस्म का बीज खरीदा जा सकता है. 
किसान पूसा बीज पोर्टल https://pusabeej.iari.res.in/varieties.php?crop_name=V2V5enlQSkV0anFPaTF6T3JkVTc5dz09 पर रजिस्ट्रेशन करके बीज मंगा सकते हैं. 

ये भी पढ़ें - 

POST A COMMENT