रबी फसलों के लिए खाद की कमी से किसान परेशान, विरोध में हाईवे किया जाम

रबी फसलों के लिए खाद की कमी से किसान परेशान, विरोध में हाईवे किया जाम

देश में रबी फसलों की खेती की शुरुआत हो चुकी है. वहीं, कई राज्यों में किसान खाद नहीं मिलने से परेशान हैं. ऐसा ही मामला यूपी के बांदा से आया है जहां खाद की किल्लत से परेशान किसानों ने हाईवे जाम करके विरोध प्रदर्शन किया. आइए जानते हैं पूरा मामला.

Advertisement
रबी फसलों के लिए खाद की कमी से किसान परेशान, विरोध में हाईवे किया जामखाद की कमी से किसान परेशान

यूपी के बांदा में अन्नदाता दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं. गेहूं की फसल की बुआई के लिए किसानों को खाद नहीं मिल पा रही है, जिससे आक्रोशित किसानों ने सड़क पर जाम लगा दिया और ब्लॉक के बाहर जमकर नारेबाजी की. सूचना पर पहुंचे पुलिस प्रशासन के अफसरों ने किसानों को समझाया और जल्द खाद आपूर्ति के लिए आश्वासन दिया. इसके बाद आक्रोशित किसानों ने जाम खत्म कर दिया. किसानों का कहना है कि फसलें सूखी जा रही हैं और खाद नहीं मिलने की वजह से फसलों का नुकसान हो रहा है. किसानों ने बताया कि यहां खाद केंद्रों में खाद नहीं मिल रही है. वहीं, किसान सुबह से लाइन में लग जाते हैं लेकिन खाद नहीं मिलती है, जिससे परेशानी हो रही है.

किसानों को नहीं मिल रही खाद

आपको बता दें किसान इन दिनों गेहूं की फसलों की बुआई करने में जुटे हुए हैं. खाद की जरूरत के चलते उन्हें खाद नहीं मिल पा रही है. किसानों का कहना है कि सुबह से आकर केंद्रों में लाइन लगाते हैं. गोदाम में खाद होने के बावजूद खाद नहीं मिल पा रही है, जिससे प्राइवेट दुकानदार महंगे रेट में बेच रहे हैं.

ये भी पढ़ें:- बेस्ट क्वालिटी का ब्रोकली उगाना है तो यहां से खरीदें सस्ता बीज, जानें ऑनलाइन मंगाने का तरीका

खाद को लेकर किसानों का विरोध

खाद न मिलने की वजह से बुआई के बाद फसल खराब होने की स्थिति में है जिससे परेशान होकर किसानों ने हाईवे पर जाम लगा दिया था. इसके बाद सड़क के दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई. बाद में पुलिस ने समझाकर जाम खुलवाया. हाल ही में डीएम ने संबंधित अफसरों की बैठक कर खाद आपूर्ति के कड़े निर्देश जारी किए थे, लेकिन किसानों ने विभागीय अफसरों पर लापरवाही करने का आरोप लगाया है.

किसानों को जल्द मिलेगी खाद 

ADM वित्त राजस्व राजेश कुमार ने बताया कि जिले में खाद की पर्याप्त उपलब्धता है. कई रैक और आने वाली है. खाद केंद्रों में कुछ जगह समस्या की जानकारी हुई है जिस पर गौर किया जा रहा है. खाद पर्याप्त है, इसलिए हर हाल में सभी किसानों को खाद उपलब्ध कराई जाएगी. कुछ किसान ऐसे भी हैं जो दो बोरी की बजाय सीधे 10 बोरी ले लेते हैं. ऐसे में कुछ समस्याएं सामने आ रही हैं. ऐसे किसानों पर भी ध्यान रखा जा रहा है.

POST A COMMENT