90 दिनों में तैयार हो जाती है गेंदे की ये वैरायटी, यहां से खरीदें सस्ता बीज

90 दिनों में तैयार हो जाती है गेंदे की ये वैरायटी, यहां से खरीदें सस्ता बीज

मौजूदा समय में किसान पारंपरिक फसलों के अलावा फूलों की खेती बड़े पैमाने पर करने लगे हैं. इससे किसानों की बंपर कमाई भी हो रही है. इसलिए किसान बड़े स्तर पर इसकी खेती कर रहे हैं. ऐसे में किसानों की सुविधा के लिए राष्ट्रीय बीज निगम ऑनलाइन गेंदे की पूसा बहार का बीज बेच रहा है.

Advertisement
90 दिनों में तैयार हो जाती है गेंदे की ये वैरायटी, यहां से खरीदें सस्ता बीजगेंदे की खेती

गेंदा भारतीय फूलों में अत्यंत लोकप्रिय है. गेंदे के फूलों की खेती बड़े पैमाने पर की जाती है. इसे लोग पूजा-पाठ के अलावा कई प्रोडक्ट बनाने और सजावट में भी इस्तेमाल करते हैं. गेंदे को पूरे साल उगाया जाता है. इसकी खेती पूरे साल बहुत ही आसानी से की जाती है और मंडियों में पूरे साल इसकी मांग बनी रहती है. किसान इसकी खेती करके अच्छी कमाई भी करते हैं. ऐसे में अगर आप भी घर के गमले या खेतों में गेंदे का फूल लगाना चाहते हैं और उसकी हाइब्रिड किस्म पूसा बहार का बीज खरीदना चाहते हैं तो राष्ट्रीय बीज निगम की वेबसाइट पर इसका बीज सस्ते में मिल जाएगा.

यहां मिलेगा सस्ते में बीज

मौजूदा समय में किसान पारंपरिक फसलों के अलावा फूलों की खेती बड़े पैमाने पर करने लगे हैं. इससे किसानों की बंपर कमाई भी हो रही है. इसलिए किसान बड़े स्तर पर इसकी खेती कर रहे हैं. ऐसे में किसानों की सुविधा के लिए राष्ट्रीय बीज निगम ऑनलाइन गेंदे की पूसा बहार का बीज बेच रहा है. इस बीज को आप एनएससी के ऑनलाइन स्टोर से खरीद कर बंपर कमाई कर सकते हैं. साथ ही इसे ऑनलाइन ऑर्डर करके अपने घर भी मंगवा सकते हैं.

गेंदे के बीज की खासियत

गेंदे के फूल के इस किस्म की बहुत सारी खासियत है. ये किस्म बुआई के 90-100 दिनों में फूल देना शुरू कर देता है. वहीं. इसके पौधों की ऊंचाई 75-85 सेमी तक होती है. इसके अलावा इस फूल का वजन 15 से 16 ग्राम का होता है. साथ ही इस किस्म के फूल की क्वालिटी काफी अच्छी होती है. यह किस्म सजावट के लिए बेस्ट मानी जाती है.

पूसा बहार किस्म की कीमत

अगर आप भी गेंदे की उन्नत किस्म पूसा बहार की खेती करना या अपने घर में लगाना चाहते हैं, तो इस किस्म के 50 ग्राम बीज फिलहाल 35 फीसदी की छूट के साथ 450 रुपये में राष्ट्रीय बीज निगम की वेबसाइट पर मिल जाएगा. इसे खरीद कर आप आसानी से गेंदे की फूल की खेती कर बेहतर मुनाफा कमा सकते हैं.

गमले में कैसे लगाएं गेंदा

गेंदे के फूल को आप बीज या कटिंग की मदद से उगा सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले जल निकासी वाले गमले में साफ मिट्टी डालें. ध्यान रहे की गमले में ऊपर तक मिट्टी ना डालें. ऐसा करने पर पानी के लिए जगह नहीं बच पाएगी. इसके बाद गमले में गेंदे के बीज डालें और उसके ऊपर हल्की-हल्की मिट्टी डाल दें. फिर गमले में पानी डालें जिससे बीज और मिट्टी को नमी मिलेगी. ऐसे आपका पौधा लगभग 3 महीने में तैयार हो जाएगा.

जानिए गेंदे की कैसे करें खेती

गेंदे की खेती के लिए, खेत की तैयारी, बीजों की बुआई, पौधों की रोपाई, और खाद-पानी की व्यवस्था करनी होती है. गेंदे की खेती के लिए, अच्छी जल निकासी वाली दोमट मिट्टी सबसे अच्छी मानी जाती है. वहीं, खेती के लिए खेत को गहरी जुताई करें. जुताई के समय, खेत में 15-20 टन सड़ा हुआ गोबर या कंपोस्ट मिलाएं. खेत को समतल बना लें. फिर खेत तैयार होने के बाद बीज की बुवाई करें. 

POST A COMMENT