NSC: किचन गार्डन में उगाने के लिए खास है ये ब्रोकली की किस्म, यहां मिलेगा सस्ते में बीज

NSC: किचन गार्डन में उगाने के लिए खास है ये ब्रोकली की किस्म, यहां मिलेगा सस्ते में बीज

सितंबर का महीना आते ही देश के ज्यादातर किसान ब्रोकली की नई-नई किस्मों का चयन कर खेत में या गमले में उगाते हैं. वहीं, कुछ किसान ब्रोकली की उन्नत वैरायटी के बीज खरीदने में असमर्थ हैं. किसानों की इसी समस्या को खत्म करने के लिए राष्ट्रीय बीज निगम ऑनलाइन उन्नत बीज बेच रहा है.

Advertisement
किचन गार्डन में उगाने के लिए खास है ये ब्रोकली की किस्म, यहां मिलेगा सस्ते में बीजब्रोकली की किस्म

ब्रोकली के फायदे को देखते हुए अधिक से अधिक किसान इसकी खेती कर रहे हैं. वहीं, किचन गार्डनिंग के शौकीन लोग भी आज कल ब्रोकली को अपने घर में उगाने लगें हैं. दरअसल, खेती के अलावा इसे घर पर गमले में उगाना काफी आसान है. ऐसे में अगर आप भी ब्रोकली को गमले में उगाना चाहते हैं तो इसकी उन्नत किस्म पूसा पर्पल ब्रोकली-1 का बीज मंगवा सकते हैं. इसके लिए आप नीचे दी गई जानकारी की सहायता से बीज को ऑनलाइन अपने घर पर भी आसानी से मंगवा सकते हैं.

यहां से खरीदें ब्रोकली के बीज

  • गार्डनिंग में सब्जियों की बढ़ती हुई डिमांड को देखते हुए राष्ट्रीय बीज निगम ऑनलाइन ब्रोकली के बीज बेच रहा है.
  • इस बीज को आप ओएनडीसी के ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं.
  • साथ ही यहां किसानों को कई अन्य प्रकार की फसलों के बीज भी आसानी से मिल जाएंगे.
  • किसान इसे ऑनलाइन ऑर्डर करके अपने घर पर डिलीवरी करवा सकते हैं और किचन गार्डन में उगा सकते हैं.

पूसा पर्पल ब्रोकली-1 की खासियत

  • पूसा पर्पल ब्रोकली-1 एक खास वैरायटी है. इस किस्म के ब्रोकली का रंग बैंगनी होता है
  • इस किस्म की खासियत ये है कि यह जल्दी तैयार हो जाती है.
  • ये किस्म बुवाई के बाद करीब 60 से 70 दिनों में तैयार हो जाती है.
  • ब्रोकली की इस किस्म में विटामिन C, फाइबर, और एंटीऑक्सीडेंट्स जैसे पोषण तत्व मौजूद होते हैं.
  • बात करें इसकी कीमत की तो NSC पर इसका 10 ग्राम के बीज का पैकेट मिल जाएगा
  • ये बीज का पैकेट आपको फिलहाल 23 फीसदी छूट के साथ 200 रुपये में मिल जाएगा.
  • इसे खरीद कर आप आसानी से ब्रोकली को गमले में उगा सकते हैं.
  • गमले में कैसे उगाएं ब्रोकली  

  • ब्रोकली को उगाने के लिए एक 16-18 इंच गहराई वाला गमला लीजिए.
  • इस गमले में मिट्टी के साथ थोड़ी सी वर्मी कंपोस्ट मिलाएं और बीज को रोप दें.
  • गमले में नमी जांच कर हल्का पानी दें और गमले को ऐसी जगह पर रखें जहां बराबर धूप लगती रहे.
  • आप देखेंगे की कुछ दिनों बाद तैयार होने लगेगा.  

किसान कैसे करें ब्रोकली की खेती

  • ब्रोकली की खेती सितंबर के महीने में की जाती है.
  • वहीं, इसकी खेती कई तरह की मिट्टी में की जा सकती है.
  • लेकिन अच्छी उपज के लिए उच्च कार्बनिक पदार्थ वाली रेतीली दोमट मिट्टी बेहतर मानी जाती है.
  • ब्रोकली की रोपाई से पहले खेत को अच्छी तरह से तैयार करना जरूरी होता है.
  • ऐसे में अगर आप ज्यादा पैदावार चाहते हैं तो खेतों में 25-30 दिन पहले गोबर का खाद डाल दें.
  • फिर खेत को तैयार करके ब्रोकली की बुवाई करें.
POST A COMMENT