Kheere Ki Kheti: सर्दी में भी बंपर उपज देती है खीरे की ये वैरायटी, घर बैठे ऐसे मंगवाएं ऑनलाइन बीज

Kheere Ki Kheti: सर्दी में भी बंपर उपज देती है खीरे की ये वैरायटी, घर बैठे ऐसे मंगवाएं ऑनलाइन बीज

Cucumber Variety: एक सरकारी संस्था किसानों की सुविधा के लिए ऑनलाइन खीरे की इस खास किस्म का बीज बेच रहा है. इस बीज को आप ओएनडीसी के ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं. यहां किसानों को कई अन्य प्रकार की फसलों के बीज भी आसानी से मिल जाएंगे.

Advertisement
Kheere Ki Kheti: सर्दी में भी बंपर उपज देती है खीरे की ये वैरायटी, घर बैठे ऐसे मंगवाएं ऑनलाइन बीजखीरे की खेती

मौजूदा वक्त में बहुत सारे ऐसे किसान हैं जो परंपरागत फसलों की खेती को छोड़कर नकदी फसलों की खेती कर रहे हैं. दरअसल, पिछले कुछ सालों में नकदी फसलों में शामिल फलों और सब्जियों की ओर किसानों का रुझान काफी तेजी से बढ़ा है. इन्हीं फलों और सब्जियों में से एक खीरे की खेती भी है, जिसकी खेती करके किसान अच्छी कमाई कर सकते हैं. बता दें कि दिसंबर का महीना खीरे की खेती के लिए  बेस्ट होता है. वहीं. इस समय खीरे की खेती को पॉलीहाउस तकनीक में उगाया जा सकता है. अगर आप भी खीरे की खेती करना चाहते हैं और उसकी उन्नत किस्म काशी नूतन का बीज मंगवाना चाहते हैं तो आप नीचे दी गई जानकारी की सहायता से खीरे के बीज ऑनलाइन अपने घर पर मंगवा सकते हैं.

यहां मिलेंगे खीरे के बीज

  • किसान अब तेजी से नकदी फसलों की ओर रुख कर रहे हैं.
  • इसके लिए कृषि मंत्रालय भी किसानों को प्रोत्साहित कर रही है.
  • वहीं, इससे किसानों की बंपर कमाई भी हो रही है.
  • इसलिए किसान बड़े स्तर पर खीरा उगा रहे हैं.
  • ऐसे में किसानों की सुविधा के लिए राष्ट्रीय बीज निगम ऑनलाइन खीरे की बेस्ट क्वालिटी का बीज बेच रहा है.
  • इस बीज को आप एनएससी के ऑनलाइन स्टोर की वेबसाइट के लिंक पर जाकर ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं.

काशी नूतन की खासियत

  • 'काशी नूतन'  खीरे की एक अधिक उपज देने वाली और जल्दी पकने वाली संकर यानी हाइब्रिड किस्म है
  • इसे भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान (ICAR-IIVR), वाराणसी द्वारा विकसित किया गया है.
  • यह किस्म अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता और बाजार की अच्छी मांग के कारण किसानों के बीच लोकप्रिय है.
  • अगर आप भी खीरे की उन्नत किस्म की खेती करना चाहते हैं तो काशी नूतन किस्म की खेती कर सकते हैं.
  • इसका 5 ग्राम का पैकेट फिलहाल 60 फीसदी छूट के साथ मात्र 40 रुपये में ऑनलाइन मिल जाएगा.
  • ऐसे में आप इस बीज को घर बैठे ऑनलाइन मंगवा सकते हैं और अपने घर पर गमले और खेत में उगा सकते हैं.

खीरे की ऐसे करें खेती

  • खीरे की खेती के लिए अच्छी जल निकासी वाली दोमट मिट्टी सबसे उपयुक्त होती है,
  • खीरे की खेती के लिए खेत की 3-4 बार जुताई करके और जैविक खाद मिलाकर मिट्टी को तैयार करें.
  • इसके बाद आप सीधे बीज बो सकते हैं या नर्सरी में पौधे तैयार करके बुवाई कर सकते हैं.
  • ज़्यादा उत्पादन के लिए, ऊपर मचान बनाकर खेती करना बेहतर होता है.

गमले में ऐसे उगाएं खीरा

  • यदि आप घर पर गमले में खीरा उगाना चाहते हैं तो सबसे पहले गमले की साइज को चुनें.
  • उसके बाद गमले में खीरा लगने के लिए मिट्टी, गोबर की खाद और बालू को आपस में मिक्स करके गमले में डालें.
  • उसके बाद गमले में भरे मिट्टी में किसी लकड़ी की सहायता से 4 से 5 लगभग 1 इंच गहरी छेद कर दें.
  • अब इन छेदों में 1-1 बीज को डालकर बीजों को मिट्टी से हल्के हाथों ढक दें.
  • गमले में खीरे की बुआई के 7 दिनों के बाद आप देखेंगे कि बीजों में अंकुरण आना शुरू हो जाता है.
POST A COMMENT