Saag Ki Kheti: साग की बंपर उपज देगी ये खास वैरायटी, सीधे घर पर यहां से मंगवाएं बीज

Saag Ki Kheti: साग की बंपर उपज देगी ये खास वैरायटी, सीधे घर पर यहां से मंगवाएं बीज

साग की कुछ ऐसी किस्में हैं जिनकी खेती करने पर किसान बंपर उपज ले सकते हैं. साथ ही साग की खेती से बंपर कमाई भी होगी. ऐसे में अगर आप भी चौलाई के साग की कुछ ऐसी ही किस्म की तलाश कर रहे हैं, तो आप अरुण रेड की खेती कर सकते हैं.

Advertisement
Saag Ki Kheti: साग की बंपर उपज देगी ये खास वैरायटी, सीधे घर पर यहां से मंगवाएं बीजसाग की खेती

सर्दी के मौसम में लोगों को बाजार में सब्जी की ढेरों वैरायटी मिलती हैं. ऐसी ही एक पत्तेदार सब्जी है साग. दरअसल, साग को अधिकतर लोग खाना पसंद करते हैं. ये तो हुई साग खाने की बात, मगर साग उगाने की बात भी काफी अहम है. किसान साग की खेती कर बेहतर मुनाफा कमा सकते हैं. वहीं, वर्तमान समय में साग की कुछ ऐसी किस्में हैं जिसकी खेती करने पर किसानों को बेहतर उपज के साथ अच्छी कीमत भी मिलेगी. ऐसे में अगर आप भी चौलाई के साग यानी लाल साग की कुछ ऐसी ही किस्म की तलाश कर रहे हैं, तो आप अरुण रेड की खेती कर सकते हैं. आइए बताते हैं कहां सस्ते में मिलेगी बीज और क्या है इस साग की खासियत.

यहां से खरीदें चौलाई के बीज

  • मौजूदा समय में किसान पारंपरिक फसलों को छोड़कर सब्जी वाली फसलों की खेती बड़े पैमाने पर करने लगे हैं.
  • राष्ट्रीय बीज निगम किसानों की सुविधा के लिए ऑनलाइन चौलाई के साग के बीज बेच रहा है.
  • इस बीज को आप ओएनडीसी के ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं.
  • यहां किसानों को कई अन्य प्रकार की फसलों के बीज भी आसानी से मिल जाएंगे.
  • आप इसे घर बैठे ऑनलाइन ऑर्डर करके डिलीवरी करवा सकते हैं.

अरुण रेड किस्म की खासियत

  • अरुण रेड किस्म उगाना काफी फायदेमंद है. साथ ही इसे उगाना भी काफी आसान होता है.
  • इसलिए इसको खेत के अलावा, बागीचा और किचन गार्डन में भी उगाया जा सकता है.
  • अरुण रेड किस्म एक उच्च उपज वाली किस्म है, जिसे केरल कृषि विश्वविद्यालय ने विकसित किया है.
  • इस किस्म की खास बात ये है कि इसके गहरे लाल रंग के पत्ते काफी फायदेमंद और आकर्षक होते हैं.
  • यह एक उच्च उपज देने वाली किस्म है, जिसकी औसत उपज लगभग 20 टन प्रति हेक्टेयर है.

साग के बीज की जानें कीमत

  • अगर आप भी चौलाई साग की उन्नत किस्म की खेती करना चाहते हैं तो अरुण रेड किस्म की खेती कर सकते हैं.
  • इसका 1 पैकेट फिलहाल 37 फीसदी छूट के साथ मात्र 25 रुपये में ऑनलाइन मिल जाएगा.
  • ऐसे में आप इस बीज को घर बैठे ऑनलाइन मंगवा सकते हैं और अपने खेत में उगा सकते हैं.

चौलाई की कैसे करें खेती

  • चौलाई साग की खेती के लिए बीजों को सीधे खेत में छिड़कना चाहिए या फिर बुवाई करनी चाहिए.
  • रोपण विधि से खेती करने पर ज्यादा पैदावार मिलती है.
  • चौलाई की खेती मैदानी क्षेत्रों में दिसंबर की शुरुआत में ही करनी चाहिए.
  • वहीं, चौलाई की खेती के लिए जुताई के समय खेत में सड़ी गोबर की खाद डालनी चाहिए.
  • चौलाई की खेती में पौधों के बीच में पर्याप्त दूरी रखना जरूरी होता है.
  • साथ ही इसकी खेती में बुवाई के बाद मिट्टी को लगातार नम रखना होता है.
POST A COMMENT