Methi Farming: मेथी की बंपर पैदावार देगी ये किस्म, अभी बुवाई के लिए यहां से खरीदें सस्ते में बीज Methi Farming: मेथी की बंपर पैदावार देगी ये किस्म, अभी बुवाई के लिए यहां से खरीदें सस्ते में बीज
National Seeds Corporation: मेथी की खेती मुख्य रूप से मसाले के तौर पर की जाती है. ऐसे में अगर आप भी अगस्त के महीने में इसकी खेती कर बंपर उपज लेना चाहते हैं. NSC के ऑनलाइन वेबसाइट पर आपको इसके बेस्ट किस्म का बीज सस्ते में मिल जाएगा.
मेथी की खेतीसंदीप कुमार - Noida,
- Jul 27, 2025,
- Updated Jul 27, 2025, 11:07 AM IST
मेथी का इस्तेमाल मुख्य रूप से मसाले के लिए की जाती है. वहीं, मेथी के दानों का उपयोग अचार बनाने, आयुर्वेदिक औषधि और सौंदर्य प्रसाधन की चीजों को बनाने में किया जाता है. साथ ही सर्दियों में लड्डू आदि बनाने में भी इसका प्रयोग किया जाता है. इसमें कई औषधीय गुण भी पाए जाते हैं. इसकी खेती एक नकदी फसल के रूप में की जाती है. ऐसे में जुलाई के अंत या अगस्त के शुरुआत में यदि किसान इसकी व्यावसायिक रूप से खेती करें तो अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. अगर आप भी मेथी की खेती करना चाहते हैं और उसकी उन्नत किस्म CT-114 का बीज मंगवाना चाहते हैं तो आप नीचे दी गई जानकारी की सहायता से मेथी के बीज ऑनलाइन अपने घर पर मंगवा सकते हैं.
यहां मिलेगा सस्ते में बीज
- राष्ट्रीय बीज निगम किसानों की सुविधा के लिए ऑनलाइन मेथी की उन्नत किस्म CT-114 का बीज बेच रहा है.
- इस बीज को आप ओएनडीसी के ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं.
- यहां किसानों को कई अन्य प्रकार की फसलों के बीज और पौधे भी आसानी से मिल जाएंगे.
- किसान इसे ऑनलाइन ऑर्डर करके अपने घर पर डिलीवरी करवा सकते हैं.
मेथी के बीज की खासियत
- CT-114 मेथी की एक खास किस्म है.
- मेथी की इस किस्म के पत्ते काफी चौड़े होते हैं.
- किसान मेथी की CT-114 किस्म की एक बार बुवाई करने के बाद करीब 3 बार कटाई कर सकते हैं.
- इस किस्म के दाने छोटे आकार में होते हैं.
- मेथी की इस किस्म से प्रति एकड़ 08 क्विंटल उत्पादन प्राप्त किया जा सकता है.
बीज की कितनी है कीमत
- अगर आप भी मेथी की CT-114 किस्म की खेती करना चाहते तो ये सस्ते में मिल जाएगा.
- वहीं, ये सामान आपको बाजार की कीमतों से सस्ता मिलेगा.
- CT-114 किस्म के बीज का 60 ग्राम का पैकेट फिलहाल 22 फीसदी की छुट के साथ 80 रुपये में मिल जाएगा.
- इसे खरीद कर आप आसानी से प्याज की खेती कर सकते हैं और बंपर मुनाफा कमा सकते हैं.
मेथी की बुवाई का तरीका
- देश के ज्यादातर इलाकों में समय बचाने के लिए मेथी की बुवाई छिड़काव विधि से की जाती है.
- वहीं अच्छी और स्वस्थ पैदावार के लिए मेथी के बीजों की कतारों में बुवाई करना ज्यादा फायदेमंद रहता है.
- लाइनों में मेथी के बीज लगाने पर निराई-गुड़ाई, खरपतवार प्रबंधन और कीट-रोगों की निगरानी बनी रहती है.
- जिससे नुकसान की संभावना कम रहती है और उत्पादन अधिक होता है.