पशुपालकों के लिए पूरे साल हरे चारे का प्रबंध करना सबसे बड़ा चुनौती होता है क्योंकि जानवरों के अच्छे पोषण के लिए हरा चारा खिलाना बेहद जरूरी होता है. हरे चारे के लिए किसानों को बहुत सारी समस्याओं का सामना भी करना पड़ता है. ऐसे में हरे चारे में उपयोग होने वाले मक्के की खेती करके किसान अपने पशुओं के लिए चारे का जुगाड़ कर सकते हैं. मक्के का हरा चारा खिलाने से मवेशी पहले के मुकाबले ज्यादा दूध देने लगते हैं. ऐसे में अगर आप भी पशुओं को खिलाने के लिए मक्के की खेती करना चाहते हैं तो नीचे दी गई जानकारी की सहायता से मक्के की उन्नत किस्म के बीज ऑनलाइन अपने घर पर मंगवा सकते हैं.
राष्ट्रीय बीज निगम पशुपालकों की सुविधा के लिए ऑनलाइन मक्के का पोषक तत्वों से भरपूर अफ्रीकन टॉल मेज़ किस्म के बीज बेच रहा है. इसको आप ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं. यहां किसानों को कई अन्य प्रकार की फसलों के बीज और पौधे भी आसानी से मिल जाएंगे. किसान इसे ऑनलाइन ऑर्डर करके अपने घर पर डिलीवरी करवा सकते हैं.
Giveaway🎁
— National Seeds Corp. (@NSCLIMITED) March 13, 2025
ऑफर 18-मार्च-2025 तक|
ऑर्डर करें Fodder Maize African Tall के 5Kg. बीज का पैक@ https://t.co/CRQOatAcad और पाए 1 टी-शर्ट FREE🎉
पशुधन को दें सेहतमंद चारा|#NationalSeedsCorpLtd #FarmSona @AgriGoI @ChouhanShivraj @mpbhagirathbjp @mkaurdwivedi @ONDC_Official pic.twitter.com/5pRhxcIGit
अफ्रीकन टॉल मेज किस्म को अफ्रीकी मक्का के नाम से भी जाना जाता है. ये मक्के की हरे चारे वाली एक खास वैरायटी है. इसकी खेती हरे चारे और मक्के के आटे के लिए की जाती है. इस चारे का उपयोग गाय-भैंसों, बकरियों और भेड़ों के लिए किया जाता है. ये एक पौष्टिक चारा है जो पशुओं के लिए प्रचुर मात्रा में प्रोटीन का बेहतर स्रोत है. साथ ही दूध की क्वालिटी भी सुधारने में कारगर है. वहीं, ये चारा मात्र 60 से 65 दिनों में तैयार हो जाता है.
अगर आप भी अपने पशुओं के लिए मक्के की खेती करना चाहते हैं और बीज खरीदना चाहते हैं तो 5 किलो का पैकेट फिलहाल 25 फीसदी की छूट के साथ 450 रुपये में राष्ट्रीय बीज निगम की वेबसाइट पर मिल जाएगा. बता दें कि इसे खरीदने पर आपको 1 टी-शर्ट फ्री मिलेगा. वहीं, इस ऑफर का लाभ सिर्फ 18 मार्च तक ही मिलेगा. इसे खरीद कर आप आसानी से अपने पशुओं को संतुलित आहार वाला मक्के का चारा खिला सकते हैं.
ये भी पढ़ें:-
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today