गर्मी की शुरुआत धीरे-धीरे होने लगी है. ऐसे में किसान गर्मी में मिलने वाले फलों की खेती के लिए खेतों में उतर गए हैं. किसान इस समय ठंडी तासीर वाले कई तरह के फल, सब्जी उगाने की तैयारी में हैं. ऐसे में अगर आपका खेत भी खाली पड़ा है और कम समय में बढ़िया मुनाफा कमाना चाहते हैं तो गर्मी के खरबूज की खेती कर सकते हैं.
खरबूज की खेती जायद के सीजन में की जाती है. किसान इसे नकदी फसल के तौर पर उगाते हैं. गर्मियों के मौसम में खरबूज की मांग बाजारों में काफी बढ़ जाती है. ऐसे में अगर आप भी खरबूज की खेती करना चाहते हैं और उसका बीज मंगवाना चाहते हैं तो आप नीचे दी गई जानकारी की सहायता से खरबूज की अर्का सिरी किस्म के बीज ऑनलाइन अपने घर मंगवा सकते हैं.
ये खरबूज की एक खास किस्म है. इस किस्म के फल लंबे गोलाकार आकार के होते हैं. इसका छिलका भूरा-पीला होता है. वहीं, इसका गूदा ठोस, रसदार गहरे और नारंगी रंग का होता है. ये एक बेहतर उपज देने वाली किस्म है. किसान इसकी खेती से 25 टन प्रति हेक्टेयर की उच्च उपज ले सकता है. वहीं, इस किस्म की लाइफ 5-10 दिन होती है. इसके अलावा ये किस्म 75-80 दिनों में पक कर तैयार हो जाती है.
खरबूजा 'Arka Siri' के बीजों से अपने बगीचे में उगाए शुद्ध एवं मीठे खरबूजे|
— National Seeds Corp. (@NSCLIMITED) March 12, 2025
ऑर्डर करें 10 gm. बीज का पैक NSC के ऑनलाइन स्टोर से@ https://t.co/pXu9DE5WCb केवल 111/-रू. में| #NationalSeedsCorpLtd #FarmSona @AgriGoI @ChouhanShivraj @mpbhagirathbjp @mkaurdwivedi @ONDC_Official pic.twitter.com/Snx6LaoBDK
किसान मौजूदा समय में नकदी फसलों की खेती बड़े पैमाने पर करने लगे हैं. इसलिए किसान बड़े स्तर पर इसकी खेती करते हैं. ऐसे में किसानों की सुविधा के लिए राष्ट्रीय बीज निगम ऑनलाइन खरबूज की अर्का सिरी किस्म के बीज बेच रहा है. इस बीज को आप एनएससी के ऑनलाइन स्टोर से खरीद कर सकते हैं. साथ ही इसे ऑनलाइन ऑर्डर करके अपने घर भी मंगवा सकते हैं.
अगर आप भी खरबूज की खेती करना चाहते हैं तो इसके बीज उपलब्ध हैं. आपको इसके 10 ग्राम बीज का पैकेट फिलहाल 42 फीसदी की छूट के साथ मात्र 111 रुपये में राष्ट्रीय बीज निगम की वेबसाइट पर मिल जाएगा. इसे खरीद कर आप आसानी से खरबूज की खेती कर सकते हैं.
खरबूजे की खेती अनेक प्रकार की मिट्टी में आसानी से की जा सकती है. लेकिन अच्छी फसल के लिए बलुई दोमट मिट्टी बेस्ट होती है. खरबूजे की बुवाई के लिए खेत की तैयारी के लिए पहली जुताई मिट्टी पलटने वाले हल से और 2 से 3 जुताई कल्टीवेटर से करनी चाहिए. वहीं, प्रत्येक जुताई के बाद पाटा चलाकर मिट्टी को भुरभुरा कर लें. फिर आखिरी जुताई के समय ही खेत में 200 से 250 क्विंटल सड़ी गोबर की खाद को अच्छी प्रकार मिला लें और बीज की बुवाई करें.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today