आपने अक्सर सुना होगा कि पशुओं को अनाज खिलाने से परहेज करना चाहिए. लेकिन ज्वार एक ऐसा अनाज है, जो इंसानों के साथ-साथ पशुओं के लिए भी काफी फायदेमंद होता है. ज्वार पौष्टिक गुणों से भरपूर होता है. इसमें कई जरूरी पोषक तत्व पाए जाते हैं. यह पशुओं के लिए भी फायदेमंद होता है. पशुओं को ज्वार का चारा खिलाने के कई लाभ होते हैं. दरअसल, पशुओं को ज्वार का चारा खिलाने से उनका पाचन तंत्र मजबूत होता है. ऐसे में अलग आप भी पशुओं को खिलाने के लिए ज्वार की खेती करना चाहते हैं तो नीचे दी गई जानकारी की सहायता से ज्वार के बीज ऑनलाइन अपने घर पर मंगवा सकते हैं.
राष्ट्रीय बीज निगम पशुपालकों की सुविधा के लिए ऑनलाइन ज्वार का पोषक तत्वों से भरपूर CSV-33MF किस्म के बीज बेच रहा है. इसको आप ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं. यहां किसानों को कई अन्य प्रकार की फसलों के बीज और पौधे भी आसानी से मिल जाएंगे. किसान इसे ऑनलाइन ऑर्डर करके अपने घर पर डिलीवरी करवा सकते हैं.
ज्वार की CSV-33MF किस्म की फसल काफी तेजी से तैयार होती है. ये किस्म करीब 55 से 60 दिनों में पशुओं के चारे के तौर पर कटाई के लिए तैयार हो जाती है. इसे सूखे जैसे क्षेत्रों में भी आसानी से उगाया जा सकता है और बिना कीटनाशक के भी इसकी खेती की जा सकती है. इस किस्म का चारा पशुओं के लिए काफी पौष्टिक होता है.
Fodder Sorghum CSV-33MF: "एक बार बोए, बार-बार काटें: पशुधन को सेहतमंद चारा खिलाएं"
— National Seeds Corp. (@NSCLIMITED) March 20, 2025
ऑर्डर करें "CSV-33MF" के 1kg. चारा बीज NSC स्टोर से@ https://t.co/rNit4x65o4 @ 550/-रू.मात्र|#NationalSeedsCorpLtd #FarmSona @AgriGoI @ChouhanShivraj @mpbhagirathbjp @mkaurdwivedi @ONDC_Official pic.twitter.com/HjNOEkLXVY
अगर आप भी अपने पशुओं के लिए ज्वार की खेती करना चाहते हैं और बीज खरीदना चाहते हैं तो 1 किलो का पैकेट फिलहाल 23 फीसदी की छूट के साथ 550 रुपये में राष्ट्रीय बीज निगम की वेबसाइट पर मिल जाएगा. इसे खरीद कर आप आसानी से अपने पशुओं को संतुलित आहार वाला ज्वार का चारा खिला सकते हैं और बाल्टी भरकर दूध ले सकते हैं.
अगर आपको ज्वार की खेती करनी है तो उसकी बुवाई छिड़काव या सीडड्रिल विधि से ही करें. वहीं, खेत तैयार करते समय उर्वरक का प्रयोग मिट्टी के परीक्षणों के आधार पर करें. सामान्य तौर पर 80-100 किलोग्राम नाइट्रोजन, 40 किलोग्राम फास्फोरस और 20 किलोग्राम पोटाश प्रति हेक्टेयर की दर से खेत में डालें. ध्यान देने वाली बात यह है कि नाइट्रोजन की दो तिहाई मात्रा और फास्फोरस और पोटाश की पूरी मात्रा बुआई के समय खेत में डालना डालें. इसके बाद बीज की बुवाई कर दें. फिर 55 से 60 दिन में चारा काटने लायक हो जाएगा.
ज्वार के चारे से पशुओं को कई फायदे होते हैं, जैसे कि दूध की मात्रा बढ़ना और गर्मियों में बीमार न होना. ज्वार के चारे में मक्के के बराबर प्रोटीन होता है. वहीं, ये सूखा-अनुकूल फसल है. वहीं, ज्वार का चारा कम ऊर्जा की ज़रूरत वाले पशुओं के लिए अच्छा होता है. साथ ही ज्वार में प्रोटीन, विटामिन बी, मैग्नीशियम, आयरन, फास्फोरस, पोटैशियम, और कैल्शियम जैसे कई पोषक तत्व होते हैं जो पशुओं के लिए फायदेमंद होते हैं.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today