हरी खाद के लिए किसानों को मिलेंगे ढैंचा के बीज, यूपी के इस जिले में शुरू हुई स्कीम

हरी खाद के लिए किसानों को मिलेंगे ढैंचा के बीज, यूपी के इस जिले में शुरू हुई स्कीम

मिट्टी की उर्वरता बढ़ाने के लिए हरी खाद के तौर पर ढैंचा की बहुत मांग है, खास तौर पर धान की खेती के लिए. हालांकि, उच्च मांग के बावजूद बीजों की उपलब्धता अक्सर सीमित रही है. सीतापुर जिले में किसान करीब 5.5 लाख हेक्टेयर भूमि पर खेती करते हैं. इन किसानों को ढैंचा के बीज से बड़ी मदद मिलेगी.

Advertisement
हरी खाद के लिए किसानों को मिलेंगे ढैंचा के बीज, यूपी के इस जिले में शुरू हुई स्कीमयूपी के सीतापुर में किसानों को मिलेंगे ढैंचा के बीज

उत्‍तर प्रदेश में किसानों को हरी खाद मुहैया कराने के लिए कृषि विभाग ने बड़ी पहल की है. यहां पर इस साल हरी खाद के तौर पर किसानों को ढैंचा के बीज दिए जाएंगे. बताया जा रहा है कि सीतापुर जिले को विभाग की तरफ से 300 क्विंटल बीज आवंटित किए जा चुके हैं. बीज विकास निगम की तरफ से कृषि विभाग को बीज उपलब्ध कराए जाएंगे. इसके बाद ब्लॉक स्तर पर कृषि बीज भंडारों के माध्यम से इनका वितरण किसानों को किया जाएगा. 

धान के लिए जरूरी ढैंचा 

विशेषज्ञों के अनुसार मिट्टी की उर्वरता बढ़ाने के लिए हरी खाद के तौर पर ढैंचा की बहुत मांग है, खास तौर पर धान की खेती के लिए. हालांकि, उच्च मांग के बावजूद बीजों की उपलब्धता अक्सर सीमित रही है. जिले में किसान करीब 5.5 लाख हेक्टेयर भूमि पर खेती करते हैं. इसमें से 1.5 लाख हेक्टेयर से ज्‍यादा की जमीन पर धान की खेती होती है. धान के लिए उपजाऊ मिट्टी की जरूरत होती है. इस वजह से कई किसान धान की रोपाई से 30 से 45 दिन पहले ढैंचा बोते हैं.  

यह भी पढ़ें-गन्ने की खेती में रिकॉर्डतोड़ पैदावार, यूपी के किसान ने अपनाई यह खास किस्म

पिछले साल कृषि विभाग ने बीज विकास निगम से 400 क्विंटल ढैंचा के बीज मांगे थे. लेकिन सप्‍लाई पूरी नहीं थी. इसके कारण कुछ किसानों को प्राइवेट वेंडर्स से ऊंचे दामों पर बीज खरीदना पड़ा. सीमित या कम उपलब्धता के बावजूद, ढैंचा मिट्टी की उर्वरता बढ़ाने और रासायनिक उर्वरकों की जरूरतों को कम करने के लिए जरूरी है. बताया जा रहा है कि ये बीज अप्रैल के महीने में उपलब्ध हो जाएंगे.  

क्‍या है ढैंचा और क्‍यों है इसकी मांग 

ढैंचा, सेस्‍बेनिया प्रजाति का पौधा है और आमतौर पर भारत में हरी खाद वाली फसल के तौर पर किसान उगाते हैं. इसकी शाखाएं लंबी होती हैं और यह गीले क्षेत्रों और भारी मिट्टी के लिए अनुकूल मानी जाती है. इस प्रजाति का प्रयोग भारत में पशुओं को खिलाने और मिट्टी में सुधार के लिए काफी लंबे समय से किया जाता रहा है. सेस्बेनिया प्रजाति के बीजों में कच्चे प्रोटीन की मात्रा 33 फीसदी और कच्चे फाइबर की मात्रा 10.9 फीसदी होती है. इसे कमी के समय चारे के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है. 

यह भी पढ़ें-90 दिनों में तैयार हो जाती है गेंदे की ये वैरायटी, यहां से खरीदें सस्ता बीज

कितनी फायदेमंद है हरी खाद 

हरी खाद, मिट्टी की हेल्‍थ और फसल उत्पादन के लिए कई तरह से फायदेमंद है. यह मिट्टी में पीएच लेवल को सुधार‍ती है और उसकी पानी सोखने की क्षमता को भी बढ़ाती है. साथ ही पोषक तत्वों की उपलब्धता में वृद्धि होती है और इसकी वजह से खरपतवार भी फसलों से दूर रहती हैं.

 

POST A COMMENT