खाद के लिए किसानों का हल्ला बोल, मंत्री को फोन करके चलाया 'घंटी बजाओ' आंदोलन!

खाद के लिए किसानों का हल्ला बोल, मंत्री को फोन करके चलाया 'घंटी बजाओ' आंदोलन!

सैकड़ों किसानों ने गुना जिले के प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के मोबाइल फोन पर कॉल किया और खाद दिलवाने की अपील की. किसानों के लगातार फोन से मंत्री और उनका स्टाफ भी हैरानी में पड़ गए.

Advertisement
खाद के लिए किसानों का हल्ला बोल, मंत्री को फोन करके चलाया 'घंटी बजाओ' आंदोलन!खाद के लिए किसानों का हल्ला बोल

मध्य प्रदेश के गुना जिले में खाद के लिए किसानों ने हल्ला बोल दिया. किसानों ने सिस्टम के कानों तक अपनी बात पहुंचाने के लिए खुद सिस्टम को ही लाइन पर ले लिया. दरअसल, सैकड़ों किसानों ने गुना जिले के प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के मोबाइल फोन पर कॉल किया और खाद दिलवाने की अपील की. किसानों के लगातार फोन से मंत्री और उनका स्टाफ भी हैरानी में पड़ गए. आखिरकार मंत्री गोविंद सिंह के स्टाफ को कहना पड़ा कि हम जल्द से जल्द खाद उपलब्ध कराने की कोशिश करेंगे. साथ ही उन्होंने बताया कि हमें कालाबाजारी की भी जानकारी है.

जल्द DAP खाद कराई जाएगी उपलब्ध

किसानों के आंदोलन को देखते हुए कृषि विभाग को भी आगे आकर सफाई देनी पड़ी. कृषि विभाग के अधिकारियों ने ब्लैक मार्केटिंग पर नकेल कसने की बात कहते हुए कहा कि जल्द DAP खाद उपलब्ध कराई जाएगी. हालांकि, किसान खाद की कालाबाजारी को लेकर काफी नाराज दिखाई दिए.

गुना में हो रही खाद की कालाबाजारी

भारी बारिश के कारण किसानों की फसल पूरी तरह से तबाह हो गई है. नुकसान की भरपाई के लिए किसान अब रबी की फसल की तैयारी में जुटने वाले हैं. रबी की फसलों में DAP खाद की जरूरत पड़ेगी, इसलिए किसान DAP इकट्ठा करने में जुटे हैं. DAP के एक बैग की सरकारी कीमत 1355 रुपये है, लेकिन ब्लैक में एक बैग 1800 रुपये तक बेचा जा रहा है. ऐसे में गुना में खाद की कालाबाजारी ने एक बार दोबारा किसानों के सामने संकट खड़ा कर दिया है. धड़ल्ले से जारी DAP की ब्लैक मार्केटिंग ने कृषि विभाग पर भी सवाल खड़े किए हैं.

सैकड़ों किसानों ने लगाए मंत्री को फोन

किसानों ने प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को फोन लगाकर DAP की कालाबाजारी की जानकारी दी, जिसके लिए सैकड़ों किसानों ने उन्हें फोन लगाया. वहीं, कृषि विभाग के अधिकारी ने बताया कि किसानों को जल्द खाद उपलब्ध करा दी जाएगी.

कांग्रेस ने उठाया किसानों का मुद्दा

वहीं, कांग्रेसी विधायक ऋषि अग्रवाल ने किसानों के आंदोलन का समर्थन करते हुए लिखा कि बहुत-बहुत धन्यवाद मेरे सभी साथियों को आज आपने जितने ताकत से खाद में हो रही कालाबाजारी को शासन और प्रशासन तक पहुंचाने का काम किया है, वह काबिले तारीफ है. हमें हर मुद्दे पर सरकार से लड़ाई लड़नी होगी, अपना हक़ लेना होगा,आप सब लोग मेरी ताकत हो और मैं सदैव आप सभी के साथ हूं.

कल दिनांक 4 सितंबर को गुना हनुमान चौराहे पर कांग्रेस पार्टी द्वारा किसानों के हित में, अति वर्षा और बाढ़ के कारण जिले में फसलों के नुकसान का सर्वे, गौ रक्षा, स्मार्ट मीटर का विरोध और अन्य जनहित के मुद्दों को लेकर धरना प्रदर्शन किया.

POST A COMMENT