Madhya Pradesh: DAP के लिए किसानों ने किया चक्काजाम, महिला SDM से हुई बहसबाजी

Madhya Pradesh: DAP के लिए किसानों ने किया चक्काजाम, महिला SDM से हुई बहसबाजी

गुना जिले में अब तक 7 हजार मीट्रिक टन खाद पहुंची है जबकि आपूर्ति के लिए अब भी 17 हजार मीट्रिक टन खाद की जरूरत है. जिले में अब तक तीन रैक खाद पहुंची है जो खेती के लिए पर्याप्त नहीं है. हाल ही में केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री भागीरथ चौधरी ने बयान देते हुए कहा था कि पूरे भारत में खाद की शॉर्टेज है.

Advertisement
DAP के लिए किसानों ने किया चक्काजाम, महिला SDM से हुई बहसबाजीदेश के कई राज्यों में डीएपी की कमी है

मध्य प्रदेश के गुना में रबी की फसल बोने के लिए किसानों को खाद की बेहद जरूरत है. लेकिन खाद की शॉर्टेज ने किसानों को पस्त कर के रख दिया है. सिस्टम से नाराज होकर किसान अब सड़कों पर उतर आए हैं. किसान खाद की कालाबाजारी का आरोप लगा रहे हैं. किसानों ने सड़क के बीचोंबीच Traffic Police के बेरिकेड्स अड़ाकर हाइवे जाम कर दिया. किसानों ने चक्काजाम के बीच से भैंस तक को निकलने की परमीशन नहीं दी. बेचारी भैंस भी खड़ी खड़ी तमाशा देखती रही.

जाम को खुलवाने के लिए जब SDM शिवानी पाठक ने किसानों को समझाइश दी तो उनके साथ भी बदसलूकी की गई. प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने SDM पर कटाक्ष करते हुए कहा कि "तुम तो नौकरी कर के खा लोगे, हम और हमारे बच्चे क्या करेंगे".

किसानों का विरोध प्रदर्शन

SDM शिवानी पाठक ने स्कूल जाने वाले बच्चों के लिए रास्ता खोलने के लिए आग्रह किया लेकिन किसान भड़क गए. किसानों ने महिला अधिकारी को जवाब देते हुए कहा कि एक दिन बच्चे स्कूल नहीं जाएंगे तो क्या होगा. किसान की बोवनी नहीं हो रही है. बच्चे एक दिन स्कूल नहीं जा पाए तो पूरे प्रशासन में भगदड़ मच गई.

ये भी पढ़ें: क्या मरियल से हैं लहसुन के पत्ते? फिर तो चुस्त गांठें भी नहीं बनेंगी, तुरंत करें ये उपाय

गुना जिले में अब तक 7 हजार मीट्रिक टन खाद पहुंची है जबकि आपूर्ति के लिए अब भी 17 हजार मीट्रिक टन खाद की जरूरत है. जिले में अब तक तीन रैक खाद पहुंची है जो खेती के लिए पर्याप्त नहीं है. हाल ही में केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री भागीरथ चौधरी ने बयान देते हुए कहा था कि पूरे भारत में खाद की शॉर्टेज है.

उधर बुरहानपुर जिले के आदिवासी ब्लाक धुलकोट के शैफाली एग्रो पर डीएपी खाद मे रेत मिलने की शिकायत पर धुलकोट तहसीलदार और कृषि विभाग के अधिकारियों ने खाद गोडाउन को सील कर दिया.

बुरहानपुर में बवाल

बुरहानपुर जिले के आदिवासी ब्लाक धुलकोट मे गुरुवार के दिन धुलकोट के कुछ ग्रामीण किसानों और जयस कार्यकर्ता डीएपी खाद की बोरी लेकर तहसील कार्यालय धुलकोट पहुंचे थे. ग्रामीणों ने शिकायत करते हुए बताया कि डीएपी खाद में रेत निकल रही है. ग्रामीणों की शिकायत के बाद तहसीलदार और कृषि विभाग के वरिष्ठ अधिकारी धुलकोट के शैफाली एग्रो सेंटर पर पहूंचे. वहां पर अधिकारियों द्वारा डीएपी खाद सहित पोटाश और जिंक पाउडर के नमूने लेते हुए कार्यवाही कर शैफाली एग्रो के खाद गोडाउन को सील कर दिया गया. खाद विभाग की इस कार्यवाही से धुलकोट क्षेत्र में खाद बीज बेचने वाले व्यापारियों में हड़कंप मच गया. कार्यवाही के डर से बहुत से व्यापारियों ने अपने खाद बीज की दुकानें बंद रखी हैं.

ये भी पढ़ें: अब टमाटर से वाइन और बायो पेस्टिसाइड बनाने की तैयारी, किसानों और कंज्यूमर दोनों को होगा फायदा

जयस कार्यकर्ताओं ने बताया कि पूरे बुरहानपुर जिले में नकली खाद बीज का व्यापार काफी धड़ल्ले से चल रहा है. पूरे जिले में संचालित होने वाली खाद बीज की दुकानों का निरीक्षण होना चाहिए और नकली खाद बीज बेचने वालों पर समय-समय पर उचित कार्यवाही होनी चाहिए.(बुरहानपुर से अशोक सोनी का इनपुट)

 

POST A COMMENT