कृषि क्षेत्र की दिग्गज कंपनी धानुका एग्रीटेक (Dhanuka Agritech) ने हरियाणा के 10 गावों को गोद लिया है. इन गांवों का कृषि उत्पादन बढ़ाने, लागत घटाने और किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए काम किए जा रहे हैं. किसानों को मुफ्त मिट्टी जांच से लेकर फसल प्रबंधन समेत कई तरहे के फायदे दिए जा रहे हैं. कृषि क्षेत्र में फसलों सुरक्षा समेत कई तरह के प्रोडक्ट ला चुकी और दिग्गज कंपनी केवीके और दूसरे माध्यमों के जरिए अब तक 14 करोड़ से अधिक किसानों को मदद पहुंचा चुकी है.
बीते साल 1800 करोड़ रुपये का सालाना रेवेन्यू हासिल करने वाली देश की अग्रणी कृषि इनपुट कंपनी धानुका एग्रीटेक लिमिटेड ने हरियाणा राज्य के पलवल के 10 गांवों को गोद लिया है. किसान दिवस पर पलवल स्थित धानुका एग्रीकल्चर रीसर्च एण्ड टेक्नोलॉजी सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में धानुका एग्रीटेक ने इनोवेशन और कृषि को एक मंच पर लाकर 200 किसानों और छात्रों को खेती के प्रति जागरूक किया. यहां पर गांवों को गोद लेने की जानकारी साझा की गई.
किसानों को मजूबती देने और टिकाउ कृषि प्रथाओं को बढ़ावा देने की धानुका की प्रतिबद्धता को दर्शाया. रबी फसलों जैसे गेहूं, सब्जियों और सरसों पर विशेष डेमो और ट्रेनिंग सेशन भी आयोजित किए गए हैं. धानुका ने किसान दिवस पर भारत के चार मुख्य क्षेत्रों के स्कूलों में विशेष शैक्षणिक प्रोग्राम भी आयोजित किए. राजस्थान, उत्तर प्रदेश, गुजरात और तेलंगाना के स्कूलों में छात्रों को कृषि के महत्व, मेहनती किसानों के प्रति कृतज्ञता तथा भारत में खेती के भविष्य के बारे में बताया गया.
कंपनी ने कहा कि धानुका कृषि उत्पादकता को बढ़ाने और नवाचारपूर्ण प्रथाओं को अपनाकर किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए तकनीकी सहायता उपलब्ध कराता है और टिकाऊ खेती को बढ़ावा देता है. हरियाणा के पलवल के किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए धानुका एग्रीटेक ने 10 गावों को गोद लिया है. इन गावों में सिहोल, दुर्गापुर, बढ़ा, गोपालगढ़, किठवाड़ी, पेलक, टिकरी ब्राह्मण, घोड़ी चांदहट और छज्जू नगर शामिल हैं.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today