राज्यसभा सांसद कीर्ति आजाद की अध्यक्षता वाली रसायन और उर्वरक पर संसदीय स्थायी समिति ने खाद की मांग पर सरकार की ओर से जारी अनुमान की सटीकता पर सवाल उठाया है. स्थायी समिति की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि नवंबर में खाद संकट खड़ा होने के कारण किसानों की ओर से 1,600 रुपये से 1,700 रुपये प्रति बैग डीएपी खरीदने की जानकारी मीडिया रिपोर्टों में सामने आ रही थीं, इस ओर जब सरकार को ध्यान दिलाया गया तो सरकार ने अक्टूबर 2024 के दौरान देश में डीएपी खाद की उपलब्धता आरामदायक बनी रहने की बात कही थी.
खाद मंत्रालय की ओर से जारी नए आंकड़ों के अनुसार, अक्टूबर-नवंबर के दौरान कुल 124.51 लाख टन खाद की बिक्री हुई. इसमें यूरिया, डीएपी, एमओपी और कॉम्प्लेक्स खाद शामिल हैं. वहीं, अक्टूबर में अनुमानित मांग 155.12 लाख टन थी. ऐसे में इसमें 30.61 लाख टन का अंतर साफ दिखता है.
समिति ने रिपोर्ट में पाया कि सरकार के आकलन के हिसाब में खाद की मांग और बिक्री में बड़ा अंतर है. बुवाई के शुरुआती समय के दौरान खाद की काला बाजारी की रिपोर्ट भी सामने आ रही थीं. हालांकि, सरकार ने पर्याप्त खाद उपलब्ध होने का दावा किया.
'बिजनेसलाइन' की रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार ने संसदीय पैनल को बताया कि कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की ओर से आंकी गई 18.69 लाख टन डीएपी की मासिक जरूरत की तुलना में 22.88 लाख टन डीएपी खाद उपलब्ध थी, जबकि अक्टूबर के दौरान डीएपी की बिक्री सिर्फ 11.48 लाख टन थी.
ये भी पढ़ें - यूपी में गंगा किनारे 1000 से अधिक गांवों में रसायन मुक्त खेती पर फोकस, पढ़िए ये रिपोर्ट
रिपोर्ट में समिति ने पाया कि मीडिया में छपी रिपोर्ट्स इस बात पर इशारा करती हैं कि खाद तो उपलब्ध थी, लेकिन किसानों को इस खरीदने के लिए समस्याएं झेलनी पड़ी. समिति ने खाद विभाग को सप्लाई और डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम की समीक्षा करने की सलाह दी है, ताकि सभी जिलों में आवंटित खाद समय से पहले वितरण केंद्रों तक पहुंच जाएं.
खासकर रबी और खरीफ सीजन की शुरुआत से 10-15 पहले. पैनल ने भविष्य में खाद संकट खड़ा न हो इसकी संभावना को कम करने के लिए राज्यों में ही बफर स्टॉक के माध्यम से जरूरत के समय सप्लाई बढ़ाने की सिफारिश की है.
मालूम हो कि भारत खाद के सबसे बड़े आयातक देशों में शामिल है. बड़े पैमाने पर विदेशों से यहां खाद मंगाई जाती है. हाल ही में जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक, खाद मंत्रालय देश की रसायन व उर्वरक कंपनियों को खाद के मामले में संसाधन संपन्न देशों के साथ उद्यम स्थापित कर देश में खाद की पर्याप्तता बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today