टमाटर के पौधों में ज्यादा फल लाने के लिए क्या करें उपाय? 5 बेस्ट किस्मों के बारे में भी जानें

टमाटर के पौधों में ज्यादा फल लाने के लिए क्या करें उपाय? 5 बेस्ट किस्मों के बारे में भी जानें

टमाटर एक ऐसी फसल है, जिसकी मांग बाज़ार में सालभर रहती है. ऐसे में अगर आप पिछले कुछ समय से टमाटर उगा रहे हैं और आपके पौधों में अभी भी अधिक फल नहीं लगते हैं, तो आपको इसके लिए कुछ सुझावों की आवश्यकता हो सकती है. आइए जानते हैं टमाटर के पौधों में ज्यादा फल लाने के लिए क्या करें उपाय?

Advertisement
टमाटर के पौधों में ज्यादा फल लाने के लिए क्या करें उपाय? 5 बेस्ट किस्मों के बारे में भी जानेंघर में लगाएं टमाटर के पौधे

टमाटर की खेती किसानों के लिए अतिरिक्त आय का एक बेहतरीन जरिया बनती जा रही है. वहीं, टमाटर को कई लोग अपने घर पर भी आसानी से उगाते हैं. साल के लगभग किसी भी समय टमाटर को घर पर उगाया जा सकता है. वहीं सब्जी में आलू के बाद टमाटर दूसरी सबसे महत्वपूर्ण फसल है. टमाटर एक ऐसी फसल है, जिसकी मांग बाज़ार में सालभर रहती है. ऐसे में अगर आप पिछले कुछ समय से टमाटर उगा रहे हैं और आपके पौधों में अभी भी अधिक फल नहीं लगते हैं, तो आपको इसके लिए कुछ सुझावों की आवश्यकता हो सकती है. आइए जानते हैं टमाटर के पौधों में ज्यादा फल लाने के लिए क्या करें उपाय? साथ ही इसके 5 बेस्ट किस्मों के बारे में भी जान लीजिए.

अधिक फल के लिए उपाय

  • अगर आप टमाटर की कम फल आने से परेशान हैं, तो टमाटर की अधिक पैदावार देने वाली किस्मों को उगाएं.
  • टमाटर की नर्सरी को मिट्टी में अधिक गहराई में लगाएं, ऐसा करने से पौधे की जड़ मजबूत होगी और अधिक फल आएंगे.
  • टमाटर के पौधों में ज्यादा फल लेने के लिए उसके साथ तुलसी के पौधे को उगाएं.
  • पौधे में खाद और उर्वरक डालें. सही समय पर डालें, जिससे अधिक फल मिल सके.
  • पौधों की सही तरीके से कटाई-छंटाई या प्रूनिंग करें.
  • टमाटर के पौधे की मल्चिंग करें. साथ ही पौधों को लकड़ी या रस्सी से सहारा दें.

ये बी पढ़ें:- Agri Quiz: किस अनाज की किस्म है वल-376, इसकी 5 उन्नत वैरायटी के बारे में जानें

टमटर की 5 बेस्ट किस्में 

चेरी टमाटर: टमाटर की उन्नत किस्म चेरी टमाटर घर के गमले में लगाने के लिए लिए बहुत अच्छी किस्म है. इसे तीनों सीजन में आसानी से खेती की जा सकती है. इसके फल बहुत छोटे होते हैं. इस किस्म की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि यह 60 से 65 दिनों में पककर तैयार हो जाती है और इसमें रोग नहीं लगता है.

ब्लैक क्रिम टमाटर: ब्लैक क्रिम मध्यम आकार के पारंपरिक टमाटर हैं जिनका रंग गहरे मैरून से लेकर गहरे बैंगनी या लगभग काले रंग का होता है. इस टमाटर का आकार छोटा, चपटा गोल होता है. वहीं इसका स्वाद भी है अन्य टमाटर की किस्म से अलग है. इस किस्म को घर की बालकनी में आसानी से उगाया जा सकता है.

अर्का विशेष टमाटर: इस किस्म के टमाटर का उपयोग प्यूरी, पेस्ट, केचप, सॉस, बनाने के लिए किया जाता है. ये किस्म भी अरका की एक महत्वपूर्ण किस्म है. इस किस्म को आप गमले में उगा सकते हैं. इसके एक फल का वजन 70 से 75 ग्राम का होता है. 

ग्रेप्स टमाटर: ग्रेप्स टमाटर एक उच्च गुणवत्ता वाली किस्म है, जिसके एक पौधे में 20 या उससे ज़्यादा चमकीले लाल टमाटर निकलते हैं. ये किस्म दरार-प्रतिरोधी है. इस टमाटर के किस्म को धूप वाले आंगन में कंटेनरों और लटकती टोकरियों में बहुत अच्छे से उगाया जा सकता है.

अर्का अभिजीत टमाटर: इस किस्म के पौधे गहरे हरे पत्ते वाले होते हैं. वहीं इसके फल गोल और मध्यम आकार के होते हैं. साथ ही इस किस्म की खासियत ये है कि इसे लगभग 3 सप्ताह तक भंडारित किया जा सकता है. इस किस्म का पौधा जीवाणु विल्ट के प्रति प्रतिरोधी है. यह किस्म खरीफ और रबी सीजन के दौरान 140 दिनों में पक कर तैयार हो जाती है.

POST A COMMENT