जिले के किसानों को बिजली विभाग जल्द ही बड़ी खुशखबरी देने जा रही है. राज्य सरकार की पहल पर यहां के किसानों को सिंचाई के लिए बड़े पैमाने पर नए कनेक्शन दिए जाएंगे. इसको लेकर बिजली विभाग ने जिले भर में युद्ध स्तर पर काम शुरू कर दिया है. आपको बता दें कि किसानों को खेतों की सिंचाई के लिए निर्बाध बिजली उपलब्ध कराने के लिए जिले में 24 नए कृषि फीडर तैयार किए जा रहे हैं. जिसके लिए विभाग ने नए फीडर बनाने के लिए सर्वे कर जगह भी खोज ली है और काम भी शुरू कर दिया है. इस योजना में बांका और अमरपुर अनुमंडल में 12-12 कृषि फीडर बनाए जाने हैं.
ताकि किसानों को निर्बाध बिजली मिल सके और समय पर फसलों की सिंचाई कर अच्छी उपज ले सकें. जबकि विभाग की ओर से किसानों को खेत की सिंचाई के लिए अलग से बिजली आपूर्ति करने का प्रस्ताव तैयार किया गया है. जिसमें कृषि के लिए निर्बाध बिजली आपूर्ति का रोस्टर बनाना है और उसी आधार पर बिजली आपूर्ति दी जानी है. साथ ही इन फीडरों से किसी भी गांव के लोगों को घरेलू बिजली कनेक्शन नहीं दिया जाएगा.
विभागीय अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार पूरे जिले में 66,885.904 करोड़ की लागत से 28 कृषि फीडर का निर्माण हो चुका है. जिससे 38549 किसानों को सिंचाई के लिए बिजली कनेक्शन दिया जा चुका है. साथ ही जिले में सभी फीडर काम कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: हरियाणा की महिला ने किया कमाल, आर्गेनिक तरीके से कर रही हैं मशरूम की खेती, साल में 4 टन है पैदावार
ये भी पढ़ें: पंजाब में खेती के लिए लेबर मिलना मुश्किल, देसी दारू और भोजन-पानी का करना पड़ रहा इंतजाम
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today