आप जिसे कचरा समझते हैं उससे कुछ लोग बनाते हैं गार्डन वाली खाद, तेजी से बढ़ते हैं पौधे, वो भी फ्री में

आप जिसे कचरा समझते हैं उससे कुछ लोग बनाते हैं गार्डन वाली खाद, तेजी से बढ़ते हैं पौधे, वो भी फ्री में

होम गार्डनिंग में दिलचस्पी रखते हैं तो आप उसे पूरी तरह से ऑर्गेनिक बनाए रखें इससे आपको मिलने वाले उत्पाद अधिक पौष्टिक होते हैं. इस खबर में आपको घर पर आसानी से बनाई जाने वाली खास खादों के बारे में बताने जा रहे हैं.

Advertisement
आप जिसे कचरा समझते हैं उससे कुछ लोग बनाते हैं गार्डन वाली खाद, तेजी से बढ़ते हैं पौधे, वो भी फ्री मेंघर पर बनाई जाने वाली ऑर्गेनिक खादें

पिछले कुछ सालों से हमारे देश में होम गार्डनिंग के प्रति लोगों की दिलचस्पी बढ़ी है. होम गार्डनिंग करने वाले लोगों को पोषक तत्वों से भरपूर ताजे फल-सब्जी और मसालों के लिए गार्डन को पूरी तरह से ऑर्गेनिक रखना चाहिए. कुछ लोग हैं जो ऑर्गेनिक गार्डनिंग को सपोर्ट करते हैं लेकिन कब कौन सी खाद और कीटनाशक देना चाहिए इसके बारे में कम जानते हैं. आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, इस खबर में आपको ऐसी चीज के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे आप कचरा समझ कर फेक देते होंगे लेकिन उसी से अब आप अच्छी वाली खाद बना सकते हैं. 

अंडे के छिलके की खाद

अंडे के छिलके की खाद एक बेहतक नैचुरल और ऑर्गेनिक खाद है जो पौधों को बढ़ाने के के लिए जरूरी कैल्शियम और अन्य पोषक तत्वों की कमी पूरी करती है. इस खाद का उपयोग करने के बाद पौधों को पर्याप्त पोषण मिलता है. आइए जान लेते हैं कि अंडे के छिलके से खाद कैसे बनाई जाती है.

  • सबसे पहले एक बाल्टी में ढेर सारे छिलके इकट्ठे कर लीजिए
  • अब छिलकों को अच्छी तरह से धोकर धूप में सुखा लीजिए
  • इसके बाद छिलकों को मिक्सर ग्राइंडर में पीसकर पाउडर बना लें
  • इस पाउडर को गमले की मिट्टी में छिड़क दें, पर्याप्त पोषण मिलेगा

किचन वेस्ट से खाद बनाएं

किचन वेस्ट का मतलब होता है, किचन से निकलने वाला कचरा. जैसे फल और सब्जियों के छिलके, या दागदार फल या सब्जी जिसे आमतौर पर आप फेंक देते हैं. इससे आप बढ़िया वाली खाद बना सकते हैं, ये खाद बहुत लोकप्रिय और फायदेमंद है. आइए जान लेते हैं कि इसको बनाया कैसे जाता है.

  • सबसे पहले आपको ढेर सारे फल और सब्जी के छिलके इकट्ठे करने होंगे
  • इसके बाद इन छिलकों को एक बर्तन में रखें और पानी भरें, बर्तन मिट्टी का हो तो अधिक अच्छा होगा
  • अब इस बर्तन में थोड़ा सा गोबर और गौमूत्र भरकर छांव वाली जगह में रख दीजिए
  • रोजाना इसे एक डंडे की मदद से 5-10 मिनट तक हिलाते डुलाते रहना चाहिए
  • लगभग 12-15 दिनों की इस प्रोसेस के बाद फायदेमंद खाद तैयार हो जाएगी

ये भी पढ़ें: Guar Farming: ग्‍वार की खेती से किसानों को होगा ज्‍यादा मुनाफा, शुरू हुई एक खास पहल 

घर में खाद बनाने के फायदे 

हमने आपको अंडे के छिलके और किचन वेस्ट से खाद बनाने के आसान तरीके बता दिए हैं. ये खाद जितनी आसानी से बनती है उतने ही ज्यादा इसके फायदे भी होते हैं. पौधों को बिना कोई नुकसान पहुंचाए उनकी वृद्धि और विकास में महत्वपूर्ण होती है. सबसे अच्छी बात ये है कि इन खादों को बनाने के लिए आपको किसी तरह का पैसा खर्च करने की भी जरूरत नहीं होती है. घर में मिलने वाली बेकार की चीजें ही लाजवाब हैं.
 

POST A COMMENT