आज के समय में बढ़ते प्रदूषण और तनाव भरी जिंदगी के बीच गार्डनिंग आपको सुकून देती है. घर की छत पर ही आप तरह-तरह के पौधे लगा सकते हैं. सामान्य फल-फूल, सब्जियों के अलावा आप घर की छत पर एक छोटा-सा औषधीय गार्डन भी लगा सकते हैं. यह न सिर्फ पर्यावरण को बेहतर बनाएगा, बल्कि आपके स्वास्थ्य के लिए भी बेहद फायदेमंद होगा. औषधीय पौधे ना केवल आपके घर की खूबसूरती बढ़ाते हैं, बल्कि प्राकृतिक दवाओं के रूप में भी काम आते हैं.
आज हम आपको बताएंगे कि घर की छत पर औषधीय गार्डन कैसे तैयार करें, किन पौधों को लगाना चाहिए और उनकी देखभाल कैसे करें.
1. सही गमले और मिट्टी का चयन करें
मिट्टी में गोबर की खाद या जैविक खाद मिलाएं.
गमले में जल निकासी (drainage) के लिए छेद ज़रूरी है.
2. धूप और हवा का ध्यान रखें
औषधीय पौधों को रोज़ कम से कम 4–5 घंटे की धूप चाहिए.
छत पर पर्याप्त हवा और रोशनी का इंतज़ाम होना चाहिए.
3. पौधों की नियमित देखभाल करें
समय पर पानी दें, लेकिन जरूरत से ज्यादा नहीं.
हर 15-20 दिन में जैविक खाद डालें.
कीटों से बचाव के लिए नीम तेल का छिड़काव करें.
जरूरी सुझाव
घर की छत पर औषधीय गार्डन लगाना आपके परिवार के स्वास्थ्य के लिए वरदान साबित हो सकता है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today