बड़े काम की केले के छिलके की खाद, पौधों में डालते ही खिलेंगे फूल, जानें बनाने का तरीका 

बड़े काम की केले के छिलके की खाद, पौधों में डालते ही खिलेंगे फूल, जानें बनाने का तरीका 

अगर आपके पौधे सही से ग्रो नहीं कर रहे हैं तो यह खाद बड़े काम की है. केले के छिलके पोषक तत्व प्रदान करते हैं. केले के छिलके का पानी मिट्टी में नमी बरकरार रखता है. इससे गर्मी के मौसम में पौधों को ठंडक मिलती है. पौधे की सही ग्रोथ के अलावा उस पर ज्‍यादा से ज्‍यादा फूल भी आएंगे. इस खाद का प्रयोग हफ्ते में दो बार किया जा सकता है.

Advertisement
बड़े काम की केले के छिलके की खाद, पौधों में डालते ही खिलेंगे फूल, जानें बनाने का तरीका पूरी तरह से ऑर्गेनिक है केले के छिलके से बनी खाद

अक्‍सर घर में जब केला आता है तो आप फल खाकर उसके छिलकों को कचरा समझकर फेंक देते हैं. लेकिन अगर हम आपको बताएं कि आप इन्‍हीं केले के छिलकों से अपने पौधों को पोषण दे सकते हैं तो. शायद ही आपको मालूम हो कि आप इन केले के छिलकों से एक ऐसी खाद बना सकते हैं जो आपके प्‍लांट्स को बेहतर पोषण प्रदान करती है. इस खाद के प्रयोग से आपके घर में लगे पौधे हमेशा हरे-भरे रहेंगे. जानिए कैसे आप केले के छिलकों से खाद बनाकर उन्‍हें सबसे अच्‍छी तरह से प्रयोग कर सकते हैं. 

केमिकल फ्री है यह ऑर्गेनिक खाद 

घरों की बालकनी में अक्‍सर लोग चमेली, मोगरा और गुलाब के पौधे लगाते हैं. वहीं जब इन पौधों में फूल खिलते हैं तो दिल खुश हो जाता है लेकिन दूसरी ओर इनकी देखभाल भी काफी जरूरी होती है. इन पौधों को लगाने के बाद उनकी नियमित तौर पर अगर देखभाल नहीं की जाए तो यह पौधे मर सकते हैं. कई बार बाजार से लाकर खाद गमलों में डाली जाती है मगर इन उर्वरकों में काफी केमिकल होता है. ऐसे में आप केले के छिलकों से एक ऐसी नैचुरल खाद बना सकते हैं जो पौधों को अच्‍छी मात्रा में पोषक तत्‍व प्रदान करती है. 

बनाने का आसान तरीका 

  • इस तरह की खाद बनाने के लिए आपको केले के छिलकों के अलावा एक  कंटेनर और पानी की जरूरत होगी. 
  • खाद बनाने के लिए सबसे पहले छिलकों को एक तरफ इकट्ठा कर लें. 
  • अब छिलकों को पतले-पतले टुकड़ों में काटकर एक तरफ रख दें. 
  • फिर एक बड़े बर्तन में पानी उबाल लें और जब पानी उबल जाए तो छिलकों को डालकर पका लें. 
  • करीब 15 से 20 मिनट तक पकाने के बाद गैस को बंद कर दें. 
  • इसका पानी निकाल लें और छिलके को तीन-चार दिन तक इसे ऐसे ही पड़े रहने दें. 
  • आप चाहें तो यह पानी फेंकने के बजाय पौधे में भी डाल सकते हैं. 
  • 3-4 दिन के बाद आप देखेंगी कि खाद पूरी तरह से तैयार हो गई है. 
  • अब आप जरूरत के हिसाब से गमलों में पौधों के लिए इसका प्रयोग कर सकते हैं. 

पौधों को मिलती है ठंडक 

अगर आपके पौधे सही से ग्रो नहीं कर रहे हैं तो यह खाद बड़े काम की है. केले के छिलके पोषक तत्व प्रदान करते हैं. केले के छिलके का पानी मिट्टी में नमी बरकरार रखता है. इससे गर्मी के मौसम में पौधों को ठंडक मिलती है. पौधे की सही ग्रोथ के अलावा उस पर ज्‍यादा से ज्‍यादा फूल भी आएंगे. इस खाद का प्रयोग हफ्ते में दो बार किया जा सकता है. पौधे में जितनी खाद डाली जाएगी उतना अच्छा है.  

यह भी पढ़ें- 

POST A COMMENT