पूरी तरह से ऑर्गेनिक है केले के छिलके से बनी खाद अक्सर घर में जब केला आता है तो आप फल खाकर उसके छिलकों को कचरा समझकर फेंक देते हैं. लेकिन अगर हम आपको बताएं कि आप इन्हीं केले के छिलकों से अपने पौधों को पोषण दे सकते हैं तो. शायद ही आपको मालूम हो कि आप इन केले के छिलकों से एक ऐसी खाद बना सकते हैं जो आपके प्लांट्स को बेहतर पोषण प्रदान करती है. इस खाद के प्रयोग से आपके घर में लगे पौधे हमेशा हरे-भरे रहेंगे. जानिए कैसे आप केले के छिलकों से खाद बनाकर उन्हें सबसे अच्छी तरह से प्रयोग कर सकते हैं.
घरों की बालकनी में अक्सर लोग चमेली, मोगरा और गुलाब के पौधे लगाते हैं. वहीं जब इन पौधों में फूल खिलते हैं तो दिल खुश हो जाता है लेकिन दूसरी ओर इनकी देखभाल भी काफी जरूरी होती है. इन पौधों को लगाने के बाद उनकी नियमित तौर पर अगर देखभाल नहीं की जाए तो यह पौधे मर सकते हैं. कई बार बाजार से लाकर खाद गमलों में डाली जाती है मगर इन उर्वरकों में काफी केमिकल होता है. ऐसे में आप केले के छिलकों से एक ऐसी नैचुरल खाद बना सकते हैं जो पौधों को अच्छी मात्रा में पोषक तत्व प्रदान करती है.
अगर आपके पौधे सही से ग्रो नहीं कर रहे हैं तो यह खाद बड़े काम की है. केले के छिलके पोषक तत्व प्रदान करते हैं. केले के छिलके का पानी मिट्टी में नमी बरकरार रखता है. इससे गर्मी के मौसम में पौधों को ठंडक मिलती है. पौधे की सही ग्रोथ के अलावा उस पर ज्यादा से ज्यादा फूल भी आएंगे. इस खाद का प्रयोग हफ्ते में दो बार किया जा सकता है. पौधे में जितनी खाद डाली जाएगी उतना अच्छा है.
यह भी पढ़ें-
Copyright©2026 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today