Agriculture Education : छत्तीसगढ़ के कृषि महाविद्यालयों में BSc AG के दाख‍िले के लिए काउंसलिंग शुरू

Agriculture Education : छत्तीसगढ़ के कृषि महाविद्यालयों में BSc AG के दाख‍िले के लिए काउंसलिंग शुरू

Agriculture Sector में करियर बनाने के इच्छुक युवाओं के लिए छत्तीसगढ़ के कृष‍ि महाविद्यालयों में ग्रेजुएट होने का सुनहरा मौका है. राज्य के इन कॉलेजों में BSc Agriculture कोर्स में दाख‍िले के लिए Online Counseling शुरू हाे गई है. राज्य सरकार की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक काउंसलिंग के बाद काॅलेज और सीट का आवंटन होगा.

Advertisement
Agriculture Education : छत्तीसगढ़ के कृषि महाविद्यालयों में BSc AG के दाख‍िले के लिए काउंसलिंग शुरूछत्तीसगढ़ में बीएससी कृष‍ि कोर्स के लिए काउंसलिंग शुरू हुई (सांकेतिक फोटो)

कृष‍ि के क्षेत्र में रोजगार की संभावनाओं को देखते हुए अब देश भर में खेती किसानी से जुड़ी तकनीकी जानकारियां प्रदान करने के लिए Agriculture Education काे बढ़ावा दिया जा रहा है. युवाओं में खेती किसानी की तरफ दिनों दिन बढ़ रहे रुझान को देखते हुए कृष‍ि श‍िक्षा का दायरा भी व्यापक हो रहा है. खेती की बहुलता वाले राज्य छत्तीसगढ़ में भी कृष‍ि श‍िक्षा का प्रसार करने के लिए राज्य की विष्णुदेव साय सरकार ने एग्रीकल्चर से जुड़े पाठ्यक्रमों में छात्रों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में दाख‍िला देने की पहल की है. इसके तहत राज्य के सभी Agriculture Degree Colleges में दाख‍िले की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है. इसके लिए शुरू की गई Application Process पूरी होने के बाद अब काउंसलिग शुरू कर दी गई है.

17 अगस्त को होगा कॉलेज और सीट का आवंटन

छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से बताया गया कि राज्य के सभी कृषि महाविद्यालयों के Graduation Courses में दाख‍िले के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग शुरू कर दी गई है. इसके मुताबिक रायपुर स्थ‍ित इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित हो रहे राज्य के 39 शासकीय एवं निजी महाविद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए BSC AG (Honours) पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु ऑनलाईन काउंसलिंग 09 अगस्त को शुरू कर दी गई थी.

ये भी पढ़ें, Mid Day Meal : छत्तीसगढ़ में सरकारी स्कूलों के बच्चों को मिलेगा मिड डे मील के अलावा नाश्ता भी

ऑनलाईन काउंसलिंग के दौरान अभ्यर्थियों को अपने दस्तावेज अपलोड करने होंगे. इसके बाद 16 अगस्त को ऐसे अभ्यर्थी काउंसलिंग के लिए पुनः आवेदन कर सकते हैं, जो पहले काउंसलिंग फीस भरने में नाकाम रहे हैं. इसके बाद 17 अगस्त को सफल छात्रों की PAT 2024 की सूची के आधार पर अभ्यर्थियों को प्रोविजनल सीट एवं महाविद्यालय का आवंटन किया जायेगा.

रायपुर में होगी दस्तावेजों की जांच

प्रवेश के लिए चुने गए अभ्यर्थियों को काउंसलिंग में अपलोड कि‍ए गए दस्तावेजों का भौतिक सत्यापन कराना होगा. इसके लिए 20 से 23 अगस्त तक रायपुर स्थ‍ित कृषि महाविद्यालय में दस्तावेज परीक्षण हेतु में प्रातः 09ः00 बजे से सायं 5ः30 बजे के बीच अभ्यर्थियों को उपस्थित होना होगा. इसके साथ ही प्रत्येक अभ्यर्थी को आवंटित Provisional Seat को सुरक्षित करने हेतु 20 से 24 अगस्त के मध्य Online Fees Payment करना अनिवार्य होगा.

ये भी पढ़ें, Success Story : छत्तीसगढ़ में आदिवासी महिलाओं को हल्दी की खेती बना रही आत्मनिर्भर

सीट आवंटन के बाद, यदि कोई अभ्यर्थी किसी कारण से अपनी सीट सुरक्षित नहीं कर पाता है और आगामी चरण की काउंसलिंग में भाग लेना चाहता है, तो इस हेतु उसे ऑनलाइन आवेदन करना होगा. ऐसे अभ्यर्थी, जिन्हें कोई सीट आवंटित नहीं हुई है, उन्हें भी Spot and Conversion Counseling के लिए 20 से 25 अगस्त को रात्रि 11ः30 बजे तक Online Apply करना होगा.

यदि कोई अभ्यर्थी अपनी सीट सुरक्षित करने के पश्चात उसे निरस्त कर आगे किसी भी प्रक्रिया में भाग नहीं लेना चाहता है, तो इस हेतु 20 से 25 अगस्त को रात्रि 11ः30 बजे तक उसे अपनी सीट निरस्त करनी होगी. इसके पश्चात ही आवंटित एवं रिक्त सीटों की जानकारी 27 अगस्त को उपलब्ध कराई जाएगी.

इसके अलावा स्पॉट एवं कन्वर्शन काउंसलिंग हेतु पंजीकृत अभ्यर्थियों की सूची भी 27 अगस्त को उपलब्ध कराई जाएगी. प्रोविजनल सीट एवं महाविद्यालय का आवंटन 28 से 30 अगस्त के बीच किया जाएगा. इसके तुरंत बाद दस्तावेज परीक्षण एवं ऑनलाईन फीस जमा करने हेतु 28 से 30 अगस्त को अभ्यर्थियाें को कृषि महाविद्यालय, रायपुर में उपस्थित होना होगा.

POST A COMMENT