खरीफ सीजन शुरू हो गया है. इस दौरान कई किसान अपनी खेती को आसान बनाने के लिए ट्रैक्टर खरीदने की योजना बना रहे होंगे. तो वहीं कई किसानों के मन में ट्रैक्टर खरीदने को लेकर कई तरह के सवाल होंगे. ये खबर ऐसे सभी किसानों के लिए है. असल में ट्रैक्टर खरीदने के लिए लोन मिलता है. ट्रैक्टर खरीदने के लिए लोन किसी को भी मिल सकता है. अगर कोई किसान नहीं हैं, तब भी ट्रैक्टर खरीदने के लिए लोन ले सकता है. बस ये चाहिए कि लोन के भुगतान के लिए पर्याप्त आय हो. इसके अलावा हर बैंक के अलग नियम हो सकते हैं. जैसे की, भारतीय स्टेट बैंक ट्रैक्टर खरीदने के लिए लोन लेने के लिए आपके पास कम से कम दो एकड़ ज़मीन होनी चाहिए.
आप ट्रैक्टर लोन के लिए बैंक या लोन कंपनी की शाखा में भी जाकर आवेदन कर सकते हैं, सभी प्रमुख बैंक ट्रैक्टर खरीदने के लिए लोन देते हैं. साथ ही श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस, महिंद्रा फाइनेंस जैसे लोन कंपनी भी ट्रैक्टर खरीदने के लिए लोन देती हैं. इसके आलावा कृषि के मशीनीकरण के महत्व को स्वीकार करते हुए, सरकार नए ट्रैक्टर की खरीद पर ट्रैक्टर ऋण पर सब्सिडी प्रदान करती है. जानिए कुछ प्रमुख बैंकों और ट्रैक्टर ऋण वित्त कंपनियों के साथ-साथ उनकी ट्रैक्टर ऋण दरों और विशेषताओं के बारे में सब कुछ
किसानों के लिए एसबीआई ट्रैक्टर ऋण न्यूनतम 2 एकड़ भूमि के स्वामित्व वाले किसी भी व्यक्ति के लिए उपलब्ध है. ब्याज दर 9% से शुरू होती है. किसान एसबीआई ट्रैक्टर ऋण ईएमआई कैलकुलेटर पर भी अपनी ईएमआई की गणना कर सकते हैं.
नए ट्रैक्टर खरीदने के लिए किसान एचडीएफसी बैंक ट्रैक्टर ऋण का लाभ उठा सकते हैं. एचडीएफसी ट्रैक्टर ऋण की ब्याज दर अन्य बैंकों की तुलना में प्रतिस्पर्धी है.किसान अपनी ईएमआई को बेहतर ढंग से समझने के लिए एचडीएफसी ट्रैक्टर लोन ईएमआई कैलकुलेटर का भी उपयोग कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें- सोनालिका ट्रैक्टर खरीदने पर आप जीत सकते हैं सोना! जानिए इस शानदार ऑफर के बारे में
बैंक ऑफ बड़ौदा से ऑनलाइन ट्रैक्टर लोन लेने के लिए आवेदक के नाम पर कम से कम 2.5 एकड़ कृषि भूमि होनी चाहिए. बैंक ऑफ बड़ौदा ट्रैक्टर लोन की ब्याज दर महज 12.25% से शुरू होती है. आप अपनी ईएमआई की गणना के लिए ट्रैक्टर ऋण कैलकुलेटर का उपयोग कर सकते हैं.
आईसीआईसीआई ट्रैक्टर ऋण सिर्फ 13.0% से शुरू होता है. हालांकि, ट्रैक्टर ऋण ब्याज दर कैलकुलेटर पर, औसत ब्याज दर 16.% है. आईसीआईसीआई आपको ईएमआई, ब्याज दर और पात्रता की गणना करने में मदद करने के लिए ईएमआई कैलकुलेटर ट्रैक्टर ऋण भी प्रदान करता है.
यह निर्भर करता है बैंक या लोन देने वाली कंपनी पर कुछ बैंक आपसे कुछ ज़मीन गिरवी रखने को कहते हैं. वहीं कुछ बैंक ऐसे भी हैं, जो कुछ भी सिक्योरिटी नहीं मांगते बस, लोन का भुगतान न होने तक ट्रेक्टर उनको अपने पास रहता है. जैसे SBI लोन के मूल्य की ज़मीन को गिरवी रखने को कहता है. वहीं, HDFC बैंक और महिंद्रा फाइनेंस के साथ आपको ज़मीन गिरवी रखने की ज़रुरत नहीं है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today