प्रमुख ट्रैक्टर और कृषि मशीनीकरण ब्रांड सोनालीका ने वित्तीय वर्ष 2025 का समापन में अब तक की सर्वाधिक 1,53,764 कुल वार्षिक ट्रैक्टर बिक्री की है. ये बिक्री सोनालीका और सोलिस के संचालक इंटरनेशनल ट्रैक्टर्स लिमिटेड ने 14.8 फीसदी कुल बाज़ार हिस्सेदारी के साथ किया है. इस दौरान घरेलू बाज़ार में सोनालीका का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा और ये कंपनी की प्रसिद्ध हैवी ड्यूटी ट्रैक्टर रेंज के कारण संभव हुआ है, जिसने पूरे भारत के साथ-साथ 150 देशों में लोकप्रियता हासिल करना जारी रखा है. ये वर्ष ख़ास इसलिए भी रहा क्यूंकि आई टी एल समूह को प्रतिष्ठित फॉर्च्यून 500 भारत की सबसे बड़ी कंपनियों की सूची में 237वीं रैंक के साथ अपनी पहली प्रविष्टि मिली और भारत के शीर्ष 10 ऑटो ब्रांड्स में मान्यता दी गई.
सोनालीका के बुनियादी मूल्य जैसे ग्राहक के प्रति जुनून और निरंतर इनोवेशन लगातार कंपनी को आगे बढ़ा रहे हैं. वित्त वर्ष 2025 में कंपनी ने अपनी तरह की एक ख़ास नीति जैसे एक देश-एक ट्रैक्टर-एक कीमत प्रस्तुत की जो अपने ग्राहकों के लिए समानता, पूर्ण विश्वास और पारदर्शिता सुनिश्चित करती है. कंपनी की वेबसाइट पर ट्रैक्टर की कीमतें दिखना पिछले दो वर्षों से एक बेजोड़ कदम है, जो किसानों को मानसिक शांति का आश्वासन देता है.
ये भी पढ़ें:- जमीन ही नहीं अब दीवारों पर भी होगी धान और गेहूं की खेती, मिट्टी की जरूरत खत्म!
इसके साथ ही, कंपनी ने इस वर्ष महाराष्ट्र में चीता सीरीज जैसे ज़बरदस्त ट्रैक्टर भी पेश किए, जिसमें 18-32 एचपी सेगमेंट के अंतर्गत सबसे बड़े इंजन, मज़बूत हाइड्रोलिक्स, नया लुक और 4डी कूलिंग है, जो किसानों को बागवानी में 'चीता जैसी फुर्ती और रफ्तार' देता है. कम HP ट्रैक्टरों से लेकर उच्च HP ट्रैक्टरों के निर्माण तक, आई टी एल ने यह सुनिश्चित किया है कि होशियारपुर, पंजाब में स्थित दुनिया के नंबर 1 एकीकृत और रोबोटिक ट्रैक्टर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट से तैयार प्रत्येक हेवी ड्यूटी ट्रैक्टर किसानों को पूर्ण संतुष्टि दे.
अपने विचार साझा करते हुए, रमन मित्तल, जॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर, इंटरनेशनल ट्रैक्टर्स लिमिटेड, ने कहा, “वित्त वर्ष 2025 के दौरान किसानों के सच्चे पार्टनर बने रहने के हमारे दृढ़ संकल्प ने हमें अब तक की सर्वाधिक 1,53,764 कुल वार्षिक ट्रैक्टर बिक्री और 14.8 फीसदी कुल बाज़ार हिस्सेदारी हासिल करने में मदद की है. यह उपलब्धि एक ऐसे ख़ास वर्ष का प्रतीक है, जिसने हमें फॉर्च्यून 500 भारत की सबसे बड़ी कंपनियों की सूची और भारत में शीर्ष 10 ऑटो ब्रांडों में शामिल किया.
भरोसा और विश्वसनीयता हमेशा सोनालीका की आधारशिला रही है और हमारी पहल जैसे एक देश-एक ट्रैक्टर-एक कीमत और हमारी वेबसाइट पर ट्रैक्टर की कीमतें प्रदर्शित करना उद्योग में खास परिवर्तन ला रहे हैं, ताकि पारदर्शिता सुनिश्चित हो सके जो हमेशा उद्योग में अनुपस्थित थी, जिसने हमें किसानों का विश्वास जीतने में मदद की. अब हम वित्त वर्ष 2026 में हर कदम आगे बढ़ाने के लिए तैयार हैं, जो किसानों के लिए भरपूर फसल से भरा एक समृद्ध वर्ष बनाने में योगदान देगा.'
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today