यंत्र-तंत्र: धान की पैदावार 20 परसेंट बढ़ा सकती है ये मशीन, एक दिन में 7-8 एकड़ करती है रोपाई

यंत्र-तंत्र: धान की पैदावार 20 परसेंट बढ़ा सकती है ये मशीन, एक दिन में 7-8 एकड़ करती है रोपाई

अब खेती में नई और आधुनिक तकनीक के इस्तेमाल से न केवल किसानों को समय की बचत होती है बल्कि उत्पादन भी अधिक होता है. साथ ही इसके इस्तेमाल से किसानों की आय में भी बढ़ोतरी होती है. ऐसी ही एक मशीन राइड ऑन मशीन है. आइए जानते हैं इस मशीन की खासियत.

Advertisement
यंत्र-तंत्र: धान की पैदावार 20 परसेंट बढ़ा सकती है ये मशीन, एक दिन में 7-8 एकड़ करती है रोपाईधान की पैदावार बढ़ाती है ये मशीन

वर्तमान समय में किसानों के लिए खेती-किसानी करना आसान हो गया है. ऐसा इसलिए क्योंकि किसान अपनी खेती-बाड़ी में आधुनिक मशीनों यानी यंत्र-तंत्र का इस्तेमाल करने लगे हैं. इन मशीनों के इस्तेमाल से खेती करना आसान हो गया है. अब खेती में नई और आधुनिक तकनीक के इस्तेमाल से न केवल किसानों को समय की बचत होती है बल्कि उत्पादन भी अधिक होता है. साथ ही इसके इस्तेमाल से किसानों की आय में भी बढ़ोतरी होती है. ऐसी ही एक मशीन राइड ऑन मशीन है. इस मशीन के इस्तेमाल से बासमती धान की खेती की जाती है. आइए जानते हैं इस मशीन की खासियत.

जानिए मशीन की खासियत

अगर आप राइड ऑन मशीन का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो सबसे पहले आप इस मशीन की खासियत को जान लें. राइड ऑन मशीन एक ट्रैक्टर चालित कृषि मशीन है, जिससे बासमती धान की रोपाई की जाती है. इस मशीन की खासियत ये है कि इसकी मदद से खेती करने से उत्पादन में 20 फीसदी तक बढ़ोतरी होती है. साथ ही अब इस मशीन से धान रोपाई 𝟕-𝟖 एकड़ प्रतिदिन आसानी से हो सकती है. वहीं, खेती की लागत में भी कमी आ रही है. इस मशीन के आने के बाद धान के किसान बहुत प्रसन्न हैं. इसके अलावा बासमती चावल के उत्पादन में राइड ऑन मशीन वरदान से कम नहीं है.

ये भी पढ़ें:- जानिए कौन हैं अमेठी की लखपति 'ड्रोन दीदी' अंजना यादव, दिल्ली में 15 अगस्त के कार्यक्रम में होंगी शामिल

राइड ऑन मशीन की कीमत

इस मशीन को धान के किसानों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है. ये मशीन खेतों में धान के पौधों को खेतों में एक समान रोपाई करती है. साथ ही उपज बढ़ाने में मदद करती है. वहीं, इस मशीन को चलाना काफी आसान है. बात करें इसकी कीमत की तो लगभग 7 से 8 लाख रुपये है. राइड ऑन मशीन बड़ी जोत वाले और किराये पर चलाने वाले किसानों के लिए उपयुक्त मशीन है. साथ ही छोटे खेतों के लिए भी कई अलग-अलग कंपनियों ने कम कीमत वाली मशीन बनाई है, जिसकी कीमत 2 से 3 लाख रुपये तक है.

किसानों का बचता है खर्च

इस मशीन के इस्तेमाल से किसानों का मजदूरों का खर्च बचता है, जिससे उनकी लागत में कमी और आय में वृद्धि होती है. दरअसल, कई बार किसान हाथों से धान की रोपाई करने में फसलों को अच्छे से रोपाई नहीं कर पाते हैं जिसकी वजह से किसानों का नुकसान हो जाता है. या फिर अधिक पैसे खर्च करके अपनी फसलों की रोपाई करवाते हैं. इसमें किसानों को बहुत खर्च के साथ ही समय भी अधिक लगता है. ऐसे में आप इस मशीन का इस्तेमाल कर सकते हैं.

POST A COMMENT