बीजों के अच्छे अंकुरण के लिए वर्टिकल प्लेट प्लांटर से करें बुवाई, खेती का खर्च भी बचेगा

बीजों के अच्छे अंकुरण के लिए वर्टिकल प्लेट प्लांटर से करें बुवाई, खेती का खर्च भी बचेगा

किसानों की समस्या से समाधान दिलाने के लिए भोपाल स्थित आईसीएआर-सीआईएई के वैज्ञानिकों ने एक नई तकनीक विकिसत की है. यह तकनीक किसानों के लिए फसलों की बुवाई के काम को आसान बना देगी. इससे बीज की बर्बादी नहीं होती है, सही मात्रा में बीजों का वितरण में होता है.

Advertisement
ट्रैक्टर के साथ वर्टिकल प्लेट प्लांटर से करें बुवाई, खेती का खर्च भी बचेगा बुवाई के लिए मशीन

खरीफ फसलों का सीजन चल रहा है. इस सीजन में किसान फसलों की रोपाई और बुवाई करते हैं. वर्तमान समय में बुवाई विधि किसानों के लिए काफी कारगर और फायदेमंद साबित हो सकती है, क्योंकि बारिश की अनियमितता के कारण रोपाई विधि में किसानों को देरी हो सकती है. हालांकि बुवाई विधि में कई प्रकार की तकनीकी समस्याएं आती हैं. सबसे पहली समस्या यह आती है कि धान से बुवाई करने के दौरान बीजों का वितरण खेत में सही तरीके से नहीं होता है. इसके कारण बीजों के अंकुरण पर असर पड़ता है और पौधों के घनत्व पर असर पड़ता है. खेत में कहीं पर अधिक पौधे हो जाते हैं और कहीं पर पौधौं की संख्या कम हो जाती है.

किसानों की इस समस्या से समाधान दिलाने के लिए भोपाल स्थित आईसीएआर-सीआईएई के वैज्ञानिकों ने एक नई तकनीक विकिसत की है. यह तकनीक किसानों के लिए फसलों की बुवाई के काम को आसान बना देगी. इससे बीज की बर्बादी नहीं होती है. सही मात्रा में बीजों का वितरण में होता. इसे ट्रैक्टर से साथ फिक्स करके किसान पूर खेत में बुवाई कर सकते हैं. यह नई तकनीक किसानों के लिए काफी लाभकारी साबित हो सकती है और यह किसानों की आय बढ़ाने में लाभदायक साबित होने वाली है.

ये भी पढ़ेंः UP News: किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, 10 परसेंट खर्च पर खेतों में लगेगा सोलर पंप, 15 अगस्त तक करें आवेदन

समय और मेहनत की होती है बचत

ट्रैक्टर से चलने वाले इस नए यंत्र का नाम वर्टिकल प्लेट पलांटर है. इस नई तकनीक के इस्तेमाल से कई फायदे हैं. सबसे बड़ी बात है कि इस मशीन को ट्रैक्टर में जोड़कर आसानी से इस्तेमाल में लिया जा सकता है. ट्रैक्टर से जोड़े जाने कारण इसके इस्तेमाल से मेहनत और समय दोनों की बचत होती है. मजदूरी का खर्च बचत है. इससे किसानों की लागत कम हो जाती है. साथ ही खेत में बीज सही और सामान्य तरीके से गिरता है. इससे बेहतर उत्पादन हासिल होता है. किसानों को अच्छी पैदावार होने से अच्छी कमाई होती है.

ये भी पढ़ेंः हरियाणा में खरीफ फसलों पर 2000 रुपये प्रति एकड़ बोनस मिलेगा, सरकार का ऐलान

समान गहराई में होती है बीजों की बुवाई

वर्टिकल प्लेट सीड प्लांटर की खासियत यह है कि इससे बीज की बुवाई एक निश्चित दूरी और तय गहराई में होती है. सभी बीजों को एक ही गहराई में बोया जाता है. बता दें कि देश में कृषि के आधुनिकीकरण के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. कृषि वैज्ञानिक किसानों के लिए लगातार नई तकनीक का अविष्कार कर रहे हैं ताकि उनके काम को आसान बनाया जा सके. नई तकनीक के इस्तेमाल से किसानों का काम आसान हो जाता है. मेहनत और मजदूरी के साथ समय की बचत होती है. अच्छी पैदावार हासिल होती है और इससे उनकी कमाई बढ़ती है.

 

POST A COMMENT