
Amethi Drone Didi Story: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में ड्रोन दीदी (Drone Didi) के नाम से मशहूर हो चुकीं अंजना यादव एकबार फिर सुर्खियों में हैं. अब उन्हें 15 अगस्त को लाल किले पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह (Independence Day Celebrations) में बुलाया गया है. इस बुलावे से वह बेहद खुश हैं और समारोह में शामिल होने के लिए 12 अगस्त को दिल्ली के लिए रवाना होंगी. अंजना खुद आत्मनिर्भर बनने के साथ ही अन्य महिलाओं को भी जागरुक करने में जुटी हैं. दिल्ली से बुलावा आने के बाद वह खुशी से झूम उठी. इंडिया टुडे के किसान तक से खास बातचीत में अमेठी की लखपति 'ड्रोन दीदी' अंजना यादव ने बताया कि अक्टूबर 2023 में फूलपुर के IFFCO से ट्रेनिंग लेने के बाद उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था, एक दिन उसे लाल किले पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने का मौका मिलेगा. अंजना ने बताया कि चार दिन पहले उनके पास लखनऊ से एक फोन आया था कि उनको 15 अगस्त को देश की राजधानी दिल्ली में लाल किले पर होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह में जाना है.
उन्होंने बताया कि वह हमेशा से समाज के लिए कुछ अलग करने की चाहत रखती हैं. राष्ट्रीय ग्रामीण स्वरोजगार मिशन से जुड़कर उनका चुनाव ड्रोन दीदी के लिए किया गया. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिल्ली के लाल किले पर बुलाया जाना उनके लिए अब तक का सबसे गौरवशाली क्षण है.
अंजना बताती हैं कि इससे पहले भी एक बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनका उत्साहवर्धन कर चुके हैं. 11 मार्च 2024 को दिल्ली में पूरे देश भर से ड्रोन दीदियों को बुलाया गया था, जिसमें उन्होंने अमेठी जिले का प्रतिनिधित्व किया था. कार्यक्रम के दौरान स्टेज पर पीएम मोदी ने उनसे ड्रोन संचालन के बारे में कुछ देर बात की थी. जिसमें प्रधानमंत्री ने ड्रोन संचालन को लेकर लोगों का उत्साह, संचालन के दौरान आने वाली चुनौतियां, रिपेयरिंग आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की थी.
ड्रोन दीदी अंजना यादव ने बताया कि इस कार्यक्रम से जुड़ने के बाद ही उन्हें सबसे बेहतर महसूस हुआ है. राधे-राधे स्वयं सहायता समूह के माध्यम से उन्होंने ड्रोन कार्यक्रम के लिए आवेदन किया था. अंजना कहती हैं कि जनवरी 2024 में मुझे प्रशिक्षण के बाद ड्रोन, जनरेटर व तीन बैट्री मिली थी. वहीं, शुरुआती दिनों में किसानों के खेत में फ्री में छिड़काव करना पड़ा. लेकिन अब धान का सीजन शुरू हुआ है. अब काम तेजी से मिलेगा. उन्होंने बताया कि छोटी-मोटी फसलों को मिलाकर अबतक 50 एकड़ में छिड़काव कर चुकी है. जिससे 14-20 हजार रुपये की आमदनी हुई है.
बता दें कि ड्रोन के संचालन उनका परिवार भी लगातार प्रोत्साहित कर रहा है. बाजारशुकुल क्षेत्र के गयासपुर निवासी ड्रोन दीदी अंजना यादव समाज शास्त्र से परास्नातक हैं, पति श्याम कुमार सरकारी शिक्षक हैं. उनकी 4 साल की एक बेटी भी है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today