Tractor Buying Tips: ट्रैक्टर खरीदते वक्त ज्यादातर किसान करते हैं गलती, आप ध्यान में रखें ये बातें

Tractor Buying Tips: ट्रैक्टर खरीदते वक्त ज्यादातर किसान करते हैं गलती, आप ध्यान में रखें ये बातें

किसानों के लिए अपने हिसाब एक सही ट्रैक्टर चुनना बहुत मुश्किल काम होता है. बहुत सारे किसान इसी मुश्किल काम में कुछ गलतियां भी कर जाते हैं. इसलिए आज हम आपको बता रहे हैं कि नया ट्रैक्टर लेते वक्त क्या गलतियां करने से बचें और किन बातों का ध्यान रखना है.

Advertisement
ट्रैक्टर खरीदते वक्त ज्यादातर किसान करते हैं गलती, मगर आप ध्यान में रखें ये बातेंसही ट्रैक्टर चुनने का मंत्र

किसानों के लिए ट्रैक्टर लेना जितना मुश्किल होता है, उससे कहीं ज्यादा कठिन अपने हिसाब का सही ट्रैक्टर चुनना होता है. आज बाजार में हर एक कैटेगरी में दर्जनों ट्रैक्टर मिल रहे हैं. यही वजह है कि ज्यादातर किसान ट्रैक्टर लेते वक्त कुछ गलतियां कर जाते हैं. वहीं जो लोग ट्रैक्टर में कम जानकारी रखते हैं या पहली बार नया खरीद रहे हैं, वह किसान अमूमन ज्यादा गलती कर जाते हैं और बाद में पैसा बरबादी के साथ-साथ परेशान भी रहते हैं. इसलिए हम आपको कुछ ऐसी टिप्स दे रहे हैं जो आपको नया ट्रैक्टर खरीदते वक्त बहुत काम आएंगी.  

किन बातों का रखें ख्याल?

  • सबसे पहले तो ट्रैक्टर खरीदने तब जाएं जब खुद से ही अपना एक बजट तय कर लिया हो. अगर ऐसा ना किया तो कंपनी का सेल्समैन आपको बजट से ज्यादा महंगा ट्रैक्टर भी दिला सकता है. अगर सेल्समैन के बहकावे में नहीं आना है तो अपना एक निश्चित बजट तय कर लें और सेल्स मैन को उतनी रकम से ऊपर ना जाने दें. इसमें एक ट्रिक ये भी है कि सेल्समैन को हमेशा अपने असली बजट से थोड़ा कम ही बताएं, ताकि मोलभाव करने में भी आसानी रहे.
  • इसके बाद आपको किस कैटेगरी या कितनी पावर का ट्रैक्टर लेना है, ये भी अपनी जरूरत के हिसाब से निश्चित करें. ध्यान रहे कि जरूरत से ज्यादा बड़ा ट्रैक्टर आपका अतिरिक्त खर्चा बढ़ाएगा और जरूरत से कम पावरफुल ट्रैक्टर खेती के काम में हल्का पड़ेगा. अगर आपको भारी लोडिंग और हेवी इंप्लीमेंट चलाने हैं तो 40 HP से ज्यादा के ट्रैक्टर खरीदें वहीं अगर हल्की माल ढुलाई और खेती बहुत ज्यादा नहीं है तो 30-40 HP की रेंज का ट्रैक्टर ले सकते हैं.
  • हमेशा ऐसे ब्रांड का ट्रैक्टर चुनें जिसका सर्विस नेटवर्क आपके इलाके में अच्छा हो. जिस कंपनी का ट्रैक्टर ले रहे हैं तो उसके पुराने और वर्तमान ग्राहकों से भी ब्रांड और ट्रैक्टर का रिव्यू लेकर देखें साथ ही इसकी सर्विस और दूसरी छिपी दिक्कतों के बारे में पता करें. 
  • जो ट्रैक्टर ले रहे हैं उसकी चेसिस, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल पार्ट्स की क्वालिटी भी चेक करें. साथ ही ये भी देखें कि आप इस ट्रैक्टर पर अपनी जरूरत के सारे इंप्लीमेंट चला सकते हैं या नहीं. इसके अलावा ट्रैक्टर के साथ मिलने वाले सारे अटेचमेंट भी जरूर चेक करें.
  • वहीं ट्रैक्टर लेते वक्त इसकी कीमत पर खूब मोलभाव करें, इसकी वारंटी पर हर तरह के सवाल करें, ट्रैक्टर के बीमा से जुड़े भी हर तरह के सवाल करना ना भूलें. ये जरूर पूछें कि क्या करने पर इसकी वारंटी खराब हो सकती है या फिर किस सूरत में बीमा क्लेम नहीं किया जा सकेगा. इस तरह के सारे सवाल सेल्समैन से करना ना भूलें.
     

ये भी पढ़ें-
क्यों सबसे बेस्ट माने जाते हैं 40-50HP के ट्रैक्टर? किन किसानों को खरीदना चाहिए
नया ट्रैक्टर खरीदते वक्त ब्रांड जरूरी है या बजट? जानिए किसे दें प्राथमिकता 

POST A COMMENT