IFFCO Kisan Drone: नैनो यूरिया और डीएपी के छिड़काव के लिए इफको खरीदेगा 2500 ड्रोन, किसानों को क्या होगा फायदा?  

IFFCO Kisan Drone: नैनो यूरिया और डीएपी के छिड़काव के लिए इफको खरीदेगा 2500 ड्रोन, किसानों को क्या होगा फायदा?  

इफको ने 2,500 किसान ड्रोन खरीदने के लिए एक राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू किया है. इसे टिकाऊ कृषि और ग्रामीण अर्थव्यवस्था के उत्थान की दिशा में एक कदम के रूप में देखा जा रहा है.इससे किसानों को फायदा हो सकता हैं. 

Advertisement
IFFCO Kisan Drone: नैनो यूरिया और डीएपी के छिड़काव के लिए इफको खरीदेगा 2500 ड्रोन, किसानों को क्या होगा फायदा?  इफको खरीदेगा 2,500 किसान ड्रोन (फोटो IFFCO)

इस समय खेती के ल‍िए जो ड्रोन आ रहे हैं उनकी कीमत 6 से 10 लाख रुपये तक है. यानी एक ड्रोन की कीमत में एक ट्रैक्टर आ जाएगा. इसल‍िए क‍िसान ड्रोन नहीं खरीद सकता. लेक‍िन हर क‍िसान पारंपर‍िक उर्वरकों को छोड़कर अब नैनो यूर‍िया औरडीएपी का अपने खेत में स्प्रे करेगा. ऐसा सरकार का सपना है.  इसल‍िए इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर को आपरेटिव लिमिटेड यानी इफको ने 2500 क‍िसान ड्रोन खरीदने का फैसला ल‍िया है. क्योंक‍ि नैनो यूर‍िया और डीएपी की शुरुआत इफको ने ही की है. बताया गया है क‍ि अब तक नैनो यूर‍िया की पांच करोड़ से अध‍िक बोतलें ब‍िक चुकी हैं. एक बोलत 500 एमएल की है, जो 45 क‍िलो के एक बोरा सामान्य यूर‍िया के बराबर काम करती है. 

बहरहाल, इफको ने 2500 किसान ड्रोन खरीदने के लिए एक व्यापक राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू किया है, जो प्रधानमंत्री के सहकार से समृद्धि दृष्टिकोण से प्रेरित है. इफको दुन‍िया का नंबर वन सहकारी संस्थान है. उसके उत्पादों नैनो यूरिया और नैनो डीएपी के छिड़काव के लिए स्प्रे समाधान के रूप में यह ड्रोन काम करेगा. ड्रोन के इस संयोजन से लगभग 5,000 ग्रामीण उद्यमियों का विकास होगा, जिन्हें इफको द्वारा ड्रोन छिड़काव के लिए प्रशिक्षित करने के लिए पहचाना गया है. 

इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर भी खरीदे जाएंगे 

इफको के प्रबंध निदेशक और सीईओ यूएस अवस्थी ने ड्रोन के बारे में एक ट्वीट क‍िया है. उन्होंने कहा क‍ि इफको ने किसान ड्रोन के माध्यम से कृषि-ड्रोन में प्रवेश किया है. यह नैनो यूरिया के लिए स्प्रे समाधान के रूप में क‍िसानों के काम आएगा. इफको ने 2500 कृषि ड्रोन खरीदकर भारत में सबसे बड़ा स्मार्ट कृषि-समाधान तैयार क‍िया है. इफको न स‍िर्फ क‍िसानों के ल‍िए ड्रोन खरीद रहा है बल्क‍ि किसानों के खेतों तक एग्री-ड्रोन ले जाने के लिए 2500 इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर भी खरीद रहा है. 

ये भी पढ़ें: Urea Subsidy: क्या स‍ियासी दांव है यूर‍िया सब्स‍िडी का पैकेज? 

एक द‍िन में क‍ितना होगा स्प्रे 

इफको ने अनुमान लगाया है क‍ि एक ड्रोन बैकअप के साथ प्रति दिन 20 एकड़ क्षेत्र में इफको नैनो उर्वरक का छिड़काव करने में सक्षम होगा. इस राष्ट्रव्यापी अभियान को मजबूत करने के लिए, इफको ने नैनो उर्वरकों के छिड़काव के ल‍िए ट्रैक्टर माउंटेड बूम स्प्रेयर, ट्रैक्टर माउंटेड होज़ रील स्प्रेयर, गन वाले एचटीपी पावर स्प्रेयर, स्टेटिक/पोर्टेबल स्प्रेयर और नियो स्प्रेयर का भी ऑर्डर दिया है. ड्रोन और स्प्रेयर का उपयोग किसी भी प्रकार के छिड़काव के लिए किया जा सकता है.

कब शुरू हुई थी नैनो यूर‍िया 

रसायन एवं उर्वरक मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने किसानों के खेतों तक नैनो यूरिया और नैनो डीएपी उपलब्ध कराने की ऐसी पहल की है. इफको नैनो टेक्नोलॉजी आधारित उर्वरकों, कृषि-ड्रोन के प्रचार, ग्रामीण ई-कॉमर्स, किसानों और खेतों को डिजिटल रूप से सक्षम बनाने आदि सहित विभिन्न अग्रणी कृषि-प्रौद्योगिकियों को लेकर आ रही है या उनमें निवेश किया है. इफको ने 31 मई 2021 को नैनो यूर‍िया की शुरुआत की थी. तब से इसका कई देशों में एक्सपोर्ट भी चुका है.

ये भी पढ़ें: Tractor Loan: ट्रैक्टर खरीदने के ल‍िए जानें क‍ितना म‍िलता है लोन, इतना वसूला जाता है ब्याज

 

POST A COMMENT