किसानों के बीच खेती कार्यों के लिए छोटे उपकरणों की मांग में इजाफा देखा जा रहा है. अपने छोटे साइज की वजह से खेती कार्यों को करने में सहूलियत और ज्यादा जरूत के चलते इनकी बिक्री में इजाफे की बात कही जा रही है. यही वजह है कि पॉवर टिलर्स की बिक्री में खूब इजाफा देखा जा रहा है. पॉवर टिलर आधुनिक खेती में इस्तेमाल होने वाली छोटी मशीन है, जो खेत की जुताई से लेकर फसल की कटाई तक का काम आसान कर देती है. यह उन हिस्सों तक किसान की पहुंच को आसान बनाता है जहां ट्रैक्टर नहीं पहुंच पाता है. पॉवर टिलर्स मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी वीएसटी ट्रैक्टर्स टिलर्स (VST Tillers Tractors Ltd) ने नवंबर 2024 में पॉवर टिलर्स की जबरदस्त बिक्री आंकड़े दर्ज किए हैं.
ट्रैक्टर समेत अन्य कृषि उपकरण बनाने वाली कंपनी वीएसटी ट्रैक्टर्स टिलर्स (VST Tillers Tractors Ltd) ने नवंबर में पॉवर टिलर्स की बिक्री में सालाना आधार पर करीब 6 फीसदी का उछाल दर्ज किया है. जबकि, मासिक आधार पर बिक्री में करीब 7 फीसदी की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है. वहीं, ट्रैक्टर की बिक्री में सालाना आधार पर करीब 18 फीसदी का उछाल आया है और मासिक आधार पर बिक्री करीब दोगुनी हुई है.
VST ने नवंबर 2024 के महीने के लिए अपने बिक्री आंकड़े जारी कर दिए हैं. रिपोर्ट के अनुसार ट्रैक्टर और पॉवर टिलर दोनों उपकरणों की बिक्री में तेज उछाल देखा गया है. इस साल कंपनी ने दोनों तरह के उपकरणों की बिक्री में 7.40 फीसदी का उछाल दर्ज किया है. क्योंकि, नवंबर में ट्रैक्टर और पॉवर टिलर मिलाकर कुल 2,251 यूनिट की बिक्री हुई है और बीते साल नवंबर 2023 में 2,096 यूनिट की बिक्री हुई थी.
कंपनी ने बिक्री आंकड़ों को जारी करते हुए बताया कि नवंबर 2024 में 1,904 पावर टिलर को किसानों ने खरीदा है, जो बीते साल नवंबर में बेची गई 1,801 यूनिट की तुलना में 5.72 फीसदी अधिक है. वहीं, ट्रैक्टर बाजार में कंपनी ने नवंबर में कुल 347 ट्रैक्टर यूनिट बेचीं, जो नवंबर 2023 में बेची गई 295 यूनिट की तुलना में 17.63 फीसदी अधिक है.
वीएसटी ने अक्टूबर 2024 में संभावना जताई थी कि रबी सीजन की वजह से नवंबर महीने उसके उपकरणों की बिक्री बढ़ेगी. नवंबर में रबी सीजन में फसलों की बंपर बुवाई होने के चलते कृषि उपकरणों की बिक्री में उछाल देखा गया है. कृषि एक्सपर्ट ने कहा कि रबी सीजन में सब्जी फसलों की खेती किसान जमकर करते हैं. सब्जी फसलों की बुवाई के बाद ट्रैक्टर जैसे बड़ी मशीन की बजाय पॉवर टिलर्स की जैसी छोटी मशीनों की जरूरत बढ़ जाती है. इसी वजह से रबी सीजन में पॉवर टिलर्स की बिक्री में उछाल दर्ज किया गया है. जबकि, पॉवर टिलर्स ज्यादा उपयोगिता भी इसकी ज्यादा बिक्री की बड़ी वजह बनकर उभरी है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today