इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर बनाने वाली कंपनी Moonrider को 19 करोड़ की फंडिंग मिली, बैट्री तकनीक पर खर्च होगी रकम 

इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर बनाने वाली कंपनी Moonrider को 19 करोड़ की फंडिंग मिली, बैट्री तकनीक पर खर्च होगी रकम 

इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर कंपनी मूनराइडर के को-फाउंडर और सीईओ ने कहा कि हमारा मिशन किसानों को अधिक कमाई कराने, अधिक बचत कराने और ज्यादा उत्पादन करने के लिए मजबूत बनाकर कृषि लाभ को बढ़ाना है. हमारे इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर कृषि जरूरतों को पूरा करने, बेहतर प्रदर्शन देने और जलवायु के अनुकूल कृषि मशीनीकरण को बढ़ावा देने के लिए डिजाइन किए गए हैं.

Advertisement
इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर बनाने वाली कंपनी Moonrider को 19 करोड़ की फंडिंग मिली, बैट्री तकनीक पर खर्च होगी रकम मूनराइडर भारी भरकम इलेक्ट्रिक ट्रैक्टरों की एक बड़ी रेंज पेश करता है.

इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर बनाकर सुर्खियां बटोरने वाले एग्रीटेक स्टार्टअप मूनराइडर (Moonrider) को 19 करोड़ रुपये की फंडिंग मिली है. कंपनी इस पैसे वेहिकल इंजीनियरिंग, सॉफ्टवेयर और बैटरी तकनीक में इनोवेशन पर खर्च करेगी. इसके साथ मैन्यूफैक्चरिंग कैपेसिटी भी बढ़ाने पर फोकस रहेगा. इसके अलावा कंपनी दूसरे एग्रीकल्चर उपकरणों को भी इलेक्ट्रिक संचालित बैट्री से लैस करने पर ध्यान दे रही है. मूनराइडर भारी भरकम इलेक्ट्रिक ट्रैक्टरों की एक बड़ी रेंज पेश करता है, जो किसानों और फ्लीट ऑपरेटरों के लिए परिचालन लागत को काफी कम करता है.

तकनीक विकास में खर्च होगा फंडिंग का पैसा 

बेंगलुरु बेस्ड इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर टेक्नोलॉजी कंपनी मूनराइडर ने एडवांटेज फाउंडर्स और माइसिलियो टेक्नोलॉजी फंड के साथ-साथ एंजेल निवेशकों के एक समूह के नेतृत्व में 2.2 मिलियन डॉलर यानी 19 करोड़ रुपये की फंडिंग हासिल की है. फंड का इस्तेमाल वाहन इंजीनियरिंग, वाहन सॉफ्टवेयर और बैटरी तकनीक में इनोवेशन को बढ़ावा देने और मजबूत क्षमताओं का निर्माण करने की दिशा में किया जाएगा. कंपनी के इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर ने हाल ही में हैदराबाद एक कृषि कार्यक्रम में किसानों का ध्यान खींचा था. इसके बाद से किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ), व्यक्तिगत खेत मालिकों और देश भरमें कृषि इकोसिस्टम के भीतर स्टेकहोल्डर्स ने रुचि जताई है. 

अगस्त 2023 में अनूप श्रीकांतस्वामी और रवि कुलकर्णी ने मूनराइडर कंपनी को स्टैब्लिश किया था. दोनों फाउंडर्स के पास ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनी वोल्वो ग्रुप, ओला इलेक्ट्रिक और ओलेक्ट्रा BYD से वाहन इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रिक वाहन R&D में लंबा अनुभव है. मूनराइडर भारी भरकम इलेक्ट्रिक ट्रैक्टरों की एक बड़ी रेंज पेश करता है जो किसानों और फ्लीट ऑपरेटरों के लिए परिचालन लागत को काफी कम करता है.

किसानों की अधिक कमाई और बचत हो रही 

कंपनी की ओर से जारी बयान में मूनराइडर के को-फाउंडर और सीईओ अनूप श्रीकांतस्वामी ने कहा कि हमारा मिशन किसानों को अधिक कमाई करने, अधिक बचत करने और अधिक उत्पादन करने के लिए मजबूत बनाकर कृषि लाभ को बढ़ाना है. हमारे इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर कृषि जरूरतों को पूरा करने, बेहतर प्रदर्शन देने, किसानों की आय बढ़ाने और जलवायु के अनुकूल कृषि मशीनीकरण को बढ़ावा देने के लिए डिजाइन किए गए हैं. 

इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर्स को पसंद कर रहे स्टेकहोल्डर्स 

उन्होंने कहा कि हाल के महीनों में हमने भारत और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अग्रणी एग्रीकल्चर सेक्टर के प्लेयर्स के साथ मजबूत साझेदारी की है. अपनी सामूहिक विशेषज्ञता का लाभ उठाकर हमारा लक्ष्य उत्पादकता बढ़ाने वाले विश्व स्तरीय समाधान विकसित करना है. उन्होंने कहा कि मूनराइडर ने कई इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर्स की रेंज लॉन्च की है, जिसे किसानों और स्टेकहोल्डर्स काफी पंसद कर रहे हैं. कंपनी तकनीकी विकास के साथ ही मैन्यूफैक्चरिंग और मार्केट विस्तार पर भी फोकस कर रही है. 

एक बार चार्जिंग के बाद 7 घंटे का रन टाइम 

कंपनी के बयान के अनुसार हमारे अत्याधुनिक इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर खेती के तरीके में क्रांतिकारी बदलाव लाने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं. इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर मूनराइडर हाईफोर्स 50 एचपी (Moonrider Highforce 50HP) और मूनराइडर मैक्सफोर्स 75 एचपी (Moonrider Maxforce 75HP) 30 मिनट में रैपिड चार्जिंग करने में सक्षम हैं और नॉर्मल चार्जिंग के बाद 7 घंटे का रनटाइम मिलता है. मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए ट्रैक्टर को मैनेज किया जा सकता है. 

ये भी पढ़ें - 

POST A COMMENT