महिंद्रा के Gromax एग्री इक्विपमेंट ने लॉन्‍च किए 8 नए ट्रैक्‍टर, त्‍याेहार पर कंपनी दे रही ऑफर

महिंद्रा के Gromax एग्री इक्विपमेंट ने लॉन्‍च किए 8 नए ट्रैक्‍टर, त्‍याेहार पर कंपनी दे रही ऑफर

ग्रोमैक्स एग्री इक्विपमेंट ने 2WD और 4WD सेगमेंट में 8 नए ट्रैक्टर लॉन्च किए हैं. इसमें भारत का पहला 50 HP से कम कैबिन ट्रैक्टर भी शामिल है. कंपनी त्योहारी सीजन में विशेष ऑफर और गिफ्ट की सुविधा दे रही है.

Advertisement
महिंद्रा के Gromax एग्री इक्विपमेंट ने लॉन्‍च किए 8 नए ट्रैक्‍टर, त्‍याेहार पर कंपनी दे रही ऑफरgromax tractor

किसानों के लिए बेहतर और आधुनिक कृषि उपकरण उपलब्ध कराने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए ग्रोमैक्स एग्री इक्विपमेंट लिमिटेड (पूर्व में महिंद्रा गुजरात ट्रैक्टर लिमिटेड) ने एक साथ 8 नए ट्रैक्टर लॉन्च किए हैं. इनमें 2WD और 4WD सेगमेंट के मॉडल शामिल हैं. खास बात यह है कि कंपनी ने भारत का पहला 50 हॉर्स पावर (HP) से कम कैबिन ट्रैक्टर भी पेश किया है. ये सभी ट्रैक्टर ग्रोमैक्स के दमदार और ईंधन कुशल डीजल इंजन व उन्नत गियर बॉक्स तकनीक से लैस हैं. इन्हें अलग-अलग खेती की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. इनमें बागवानी, सुपारी (अरेका नट) की खेती, अंतर-फसली कार्य, धान की रोपाई (पडलिंग), आलू की खेती और भारी-भरकम ढुलाई जैसी गतिविधियों के लिए मॉडल उपलब्ध कराए गए हैं. ग्रोमैक्स एग्री इक्विपमेंट लिमिटेड, महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड और गुजरात सरकार का एक संयुक्त उद्यम है.

सब-50 HP कैबिन ट्रैक्टर- किसानों के लिए नई सौगात

ग्रोमैक्स ने अपने Trakstar Kavach Series के तहत भारत का पहला 50 HP से कम क्षमता वाला फैक्ट्री-फिटेड कैबिन ट्रैक्टर लॉन्च किया है. यह कैबिन किसानों को मौसम से सुरक्षा, आरामदायक कार्यस्थल और सालभर काम करने की सुविधा देता है. फिलहाल कंपनी ने नॉन-एसी वेरिएंट उतारा है, जबकि एसी मॉडल अगले चरण में लॉन्च होगा.

नए मॉडल्स की झलक

1. Trakstar Kavach Series (AC और Non-AC Cabin विकल्प) ट्रैक्टर 545 4WD और 550 4WD मॉडल्स, अलग-अलग मौसम व परिस्थितियों में आरामदायक और बेहतर परफॉर्मेंस के लिए
2. Trakstar 525 4WD NT (25 HP) – संकरी कतारों वाली अंतर-फसली खेती के लिए, 33 इंच (2.75 फीट) ट्रैक-विड्थ के साथ
3. Trakstar 525 2WD (25 HP) – बागवानी के लिए खास मॉडल
4. Trakstar 540 HT (40 HP) – ढुलाई और पडलिंग जैसे कठिन कार्यों के लिए
5. Trakstar 540 Orchard (40 HP) – अरेका नट खेती के लिए देश का पहला 40 HP ट्रैक्टर
6. Trakstar 545 4WD (45 HP) – बहुउपयोगी, ढुलाई और विभिन्न कृषि कार्यों के लिए
7. Trakstar 550 4WD (50 HP) – खासकर आलू की खेती और पडलिंग के लिए
8. Trakstar 550 HT (50 HP) – हेवी-हॉलज और बहुउपयोगी कृषि कार्यों के लिए

त्योहारों पर ऑफर

कंपनी ने बताया कि नए ट्रैक्टर अक्टूबर 2025 से ग्रोमैक्स डीलरशिप पर उपलब्ध होंगे. त्योहारों के मौके पर कर्नाटक, महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, छत्तीसगढ़, आंध्रप्रदेश और तेलंगाना के डीलरों पर हर ट्रैक्टर की खरीद पर विशेष योजना और गारंटीड गिफ्ट भी दिया जाएगा.

कृषि की बदलती जरूरतों को पूरा करेंगे ट्रैक्‍टर

महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के फार्म इक्विपमेंट बिजनेस के प्रेसिडेंट वि‍जय नाकरा ने कहा, "ग्रोमैक्स का मकसद किसानों को अधिकतम वृद्धि दिलाना है. हमने एक ही दिन में आठ नए ट्रैक्टर पेश किए हैं, जो भारतीय कृषि की बदलती जरूरतों को पूरा करेंगे. खासकर 50 HP से कम क्षमता वाले फैक्ट्री-फिटेड कैबिन ट्रैक्टर का लॉन्च हमारे लिए गर्व का क्षण है."

ग्रोमैक्स के बारे में

ग्रोमैक्स एग्री इक्विपमेंट किसानों को सस्ती और प्रभावी मशीनीकरण सुविधाएं देने वाली कंपनी है. इसके उत्पाद Trakstar Tractors और Trakmate Implements किसानों को अधिकतम वृद्धि दिलाने पर केंद्रित हैं. वडोदरा (गुजरात) स्थित इसका अत्याधुनिक प्लांट 55 एकड़ में फैला हुआ है, जहां निर्माण से लेकर परीक्षण तक की पूरी सुविधा उपलब्ध है.

POST A COMMENT