सितंबर 2025 में सोनालीका ट्रैक्टर्स ने एक नया इतिहास रच दिया है. कंपनी ने एक महीने में 20,786 ट्रैक्टरों की बिक्री कर अब तक की सबसे बड़ी मासिक बिक्री दर्ज की है. यह सफलता भारत में ट्रैक्टरों की मजबूत मांग और सोनालीका की मेहनत का नतीजा है.
सोनालीका ने इस त्योहारी सीजन में किसानों के लिए एक खास ऑफर “हैवी ड्यूटी धमाका” अगस्त 2025 से ही शुरू कर दिया था. इस ऑफर के तहत किसानों को एडवांस टेक्नोलॉजी वाले ट्रैक्टर किफायती दामों में मिले. इसका फायदा किसानों ने जमकर उठाया और ट्रैक्टरों की मांग में जबरदस्त बढ़ोतरी देखी गई.
केंद्र सरकार ने हाल ही में ट्रैक्टरों पर जीएसटी को 12% से घटाकर 5% कर दिया है. इस फैसले ने किसानों के आत्मविश्वास को और मज़बूत किया है और ट्रैक्टर खरीदना अब और आसान हो गया है. इससे सोनालीका की बिक्री को भी सीधा लाभ मिला.
सोनालीका ट्रैक्टर्स के पास दुनिया का नंबर 1 एकीकृत ट्रैक्टर प्लांट है, जिससे कंपनी हर कोने में समय पर ट्रैक्टर पहुंचा पा रही है. इसकी वजह से किसान बिना देरी के खेतों में काम के लिए ट्रैक्टर ले पा रहे हैं. ट्रैक्टरों की बेहतर गुणवत्ता और भरोसेमंद सर्विस ने भी किसानों का भरोसा जीता है.
श्री रमन मित्तल, जॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर, इंटरनेशनल ट्रैक्टर्स लिमिटेड ने कहा "हम सितंबर 2025 में 20,786 ट्रैक्टरों की बिक्री से बहुत खुश हैं. यह हमारे लिए गर्व का पल है. हमारी यह सफलता भारत के मेहनती किसानों की बदौलत है, जिनकी उम्मीदों ने हमें लगातार बेहतर काम करने की प्रेरणा दी है. हम हर फसल के साथ किसानों की तरक्की के लिए प्रतिबद्ध हैं.”
इस साल का लंबा मानसून सीजन और तकनीकी रूप से उन्नत ट्रैक्टरों की उपलब्धता ने किसानों को खेतों में बेहतर काम करने का मौका दिया. इससे ट्रैक्टरों की मांग और भी बढ़ी और सोनालीका ने इसका भरपूर फायदा उठाया.
सोनालीका ट्रैक्टर्स की यह रिकॉर्ड बिक्री यह दिखाती है कि कंपनी किसानों की ज़रूरतों को अच्छी तरह समझती है. चाहे बात हो दमदार ट्रैक्टरों की, आसान फाइनेंसिंग की, या समय पर डिलीवरी की- सोनालीका हर क्षेत्र में आगे है. सितंबर 2025 की यह ऐतिहासिक उपलब्धि साबित करती है कि सोनालीका ट्रैक्टर्स आज भारतीय किसानों की पहली पसंद बन चुका है.
ये भी पढ़ें:
गेहूं किसानों के लिए खुशखबरी, इस खास खरपतवारनाशक से मिलेगा पर लंबा नियंत्रण
मछली पालन कर रहे हैं तो सर्दियों में तालाब के लिए बहुत जरूरी हैं ये तीन काम पढ़ें डिटेल
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today