देश में स्पाईस एक्स्ट्रा डॉट इन कंपनी का नाम लाल मिर्च के कारोबार में बड़ा है. सूखी मिर्च के कारोबार में यह अकेली डिजिटल कंपनी है जो ग्राहकों और किसानों को मदद करती है. अब यह कंपनी देश के और तीन राज्यों में अपना डिजिटल दायरा बढ़ाएगी. ये तीन राज्य हैं-आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और मध्य प्रदेश. यह कंपनी आंध्र प्रदेश के गुंटूर, तेलंगाना के वारंगल और मध्य प्रदेश में अपना काम शुरू करेगी.
यह कंपनी हंपाली ट्रेडर्स के अंतर्गत आती है जिसके निदेशक बासवराज हंपाली हैं. बासवराज हंपाली ने 'बिजनेसलाइन' से कहा, हमें गुंटूर स्वाईस एक्स्ट्रा डॉट इन चैप्टर शुरू करने की घोषणा करते हुए बहुत खुशी है. इस चैप्टर की शुरुआत के साथ हमारा मकसद अगले 3-5 साल में पूरे देश में अपना काम बढ़ाना है. अभी तक यह डिजिटल प्लेटफॉर्म केवल कर्नाटक में काम करता था, मगर अब 3 और राज्यों में इसका काम शुरू होगा.
हंपाली ट्रेडर्स 54 साल पुरानी कंपनी है जो सूखी लाल मिर्च का कारोबार करती है. यह कंपनी कर्नाटक के हुब्बली में स्थित है. इस कंपनी ने अपना डिजिटल प्लेटफॉर्म शुरू किया है ताकि लाल मिर्च के क्षेत्र में रिसर्च और डेवलपमेंट काम बढ़ाया जा सके. इस प्लेटफॉर्म से किसानों के साथ मिर्च उद्योग को भी मदद मिलेगी.
ये भी पढ़ें: टमाटर, शिमला मिर्च, ब्रोकली की खेती कर कमा रहे लाखों का मुनाफा, लोगों को दे रहे रोजगार
यह डिजिटल प्लेटफॉर्म लाल मिर्च के दाम और मंडियों में आवक को डिजिटाइज करता है. इसके अलावा मिर्च फसल का सर्वे और उसकी ब्रांडिंग की जाती है. हंपाली ने कहा कि अभी तक सूखी लाल मिर्च को लेकर कोई डिजिटल डेटा मौजूद नहीं था, इसलिए कंपनी ने इस दिशा में बड़ा कदम बढ़ाया है.
यह प्लेटफॉर्म लाल मिर्च उद्योग के कामकाज को डिजिटाइज करने के लिए हुकुम नामक सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करता है. इसके काम के बारे में हंपाली बताते हैं, हुकुम बिजनेस इंटेलिजेंस सॉफ्टवेयर है जो सूखी मिर्च के बारे में जानकारी जुटाता है. यह सॉफ्टवेयर अलग-अलग सोर्स से जानकारी जुटाता है जैसे, मिर्च पैदावार, मिर्च की फसल, मौसम, जलाशयों में पानी का स्तर आदि. इस डेटा का इस्तेमाल मसाला, बीज और खाद कंपनियां करती हैं. इससे उन्हें अपने काम में बड़ी मदद मिलती है.
ये भी पढ़ें: 2024-25 में घट सकती है काली मिर्च की पैदावार, खेती का रकबा और मौसम है वजह
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today